Breaking News

बालासोर रेल हादसे की जांच शुरू, घटनास्थल पर पहुंची CBI की टीम

ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों की भिड़ंत से हुए दर्दनाक हादसे की केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। मंगलवार (6 जून, 2023) को सीबीआई की टीम घटनास्थल पर पहुंची और वहां का जायजा लिया। बीते शुक्रवार को हुए इस रेल हादसे में 275 लोगों की जान गई थी और 1100 लोग घायल हो गए थे। इनमें से 900 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

कंट्रोल रूम, सिग्नल और सिग्नल प्वाइंट का लिया जायजा

सीबीआई की टीम ने बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम, सिग्नल रूम और सिग्नल प्वाइंट का जायजा लिया। रविवार को मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई थी। इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को ट्रेन के सिस्टम में छेड़छाड़ की बात कही थी। उन्होंने दूरदर्शन पर अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के ट्रैक के कन्फिगरेशन में बदलाव किया गया, जिसकी वजह से यह भीषण हादसा हुआ। उन्होंने कहा था कि किसी ने ट्रेन के कन्फिगरेशन में कुछ बदलाव किया, जिससे ट्रेन का सभी कुछ नियंत्रित होता है। किसी ने उसमें बदलाव किया और उसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस पर तभी कुछ कहेंगे जब स्वतंत्र जांच एजेंसी इस पर अपनी रिपोर्ट सब्मिट कर देगी।

 

इस घटना को तीन दिन बीत चुके हैं और अभी भी हादसे के शिकार लोगों के रिश्तेदार उनकी तलाश में अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं। कितने ही लोग ऐसे हैं जिन्हें अपने प्रियजनों का कोई पता नहीं है और एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में उनकी तलाश कर रहे हैं। इस बीच सरकार ने इंश्योरेंस कंपनियों से हादसे के पीड़ितों के लिए कवरेज और बीमा राशि पर रिपोर्ट देने को कहा है।

फाइनेंशियल सर्विस डिपार्टमेंट ने जनरल इंश्योरेंस काउंसिल, सामान्य बीमाकर्ताओं के आधिकारिक प्रतिनिधि निकाय, लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल और आधिकारिक प्रतिनिधि जीवन बीमाकर्ताओं को अपने सदस्यों से 12 जून तक हादसे के पीड़ितों के बारे में डेटा इकट्ठा करने के लिए कहा है। सरकार तीन सरकारी योजनाओं के माध्यम से बीमा राशि का भुगतान करने की योजना बना रही है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला धंधेबाज की हत्या के बाद शव घर पहुंचा, परिवार ने किया सड़क जाम

धनबाद। धनसार थाना के समीप सोमवार की देर शाम कोयला धंधेबाज बुधन मंडल का शव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *