Breaking News

छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, खदान धंसने से 7 मजदूरों की मौत

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर (Jagdalpur) में शुक्रवार (2 दिसंबर, 2022) को बड़ा हादसा हुआ है। यहां खदान धंसने से सात मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि कई मजदूर अभी भी फंसे हुए हैं। मरने वालों में महिला मजदूर के भी शामिल होने की खबर है। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस और NDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। जगदलपुर बस्तर संभाग में स्थित है।

इस हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जगदलपुर के मालगांव में एक खदान में हादसे के दौरान श्रमिकों की दुखद मृत्यु का समाचार मिला है। ईश्वर दिवंगत श्रमिकों की आत्मा को शांति एवं उनके परिवारों को हिम्मत दे। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। अन्य फंसे हुए लोग सुरक्षित निकलें, ऐसी प्रार्थना है।

घटनास्थल पर SDRF की टीम मौजूद

दरअसल, छुईखदान में खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से 7 मजदूरों की मौत हुई है। मलबे में और भी लोगों के दबे होने की आशंका है। जेसीबी की मदद से सभी को निकालने को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। मौके पर एसडीआरएफ और जिला पुलिस मौजूद है। सभी मजदूर खदान में काम कर रहे थे।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *