Breaking News

उड़ान भरते ही बीच हवा में बंद हो गया Air India प्लेन का इंजन, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

एयर इंडिया के विमान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल उड़ान भरने के साथ ही एयर इंडिया का प्लेन A32Oneo का इंजन अचानक हवा में ही बंद हो गया। बताया जा रहा है कि किसी तकनीकी खराबी की वजह से इंजन अचानक बंद हो गया। हालांकि इस घटना की सूचना मिलते ही प्लेन के अंदर हड़कंप मच गया।

यात्रियों में भी अफरा-तफरी का माहौल हो गया। करीब 27 मिनट बाद ही मुंबई एयरपोर्ट पर लौट इस विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी कि प्लेन के उड़ान भरने के साथ ही किसी तकनीकी खराबी की वजह से इसका एक इंजन हवा में ही बंद हो गया। खास बात यह है कि किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर नहीं है।

एयर इंडिया के प्रवक्ता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बेंगलूरु को जाने वाले इस प्लेन के यात्रियों को दूसरे जहाज में बैठाकर भेज दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय इस घटना की जांच कर रहा है। बता दें कि, एयर इंडिया के A320neo विमानों में CFM के लीप इंजन लगे होते हैं।

गुरुवार को विमान उड़ान भरने के ठीक 27 मिनट बाद ही हवाईअड्डे पर वापस लौट आया। A320neo विमान के पायलट ने सुबह नौ बजकर 43 मिनट पर छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद विमान के पायलटों को प्लेन के एक इंजन को लेकर हाई एग्जॉस्ट टमपरेचर के बारे में चेतावनी मिली।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंजन बंद होने के बाद पायलट ने सुबह दस बजकर 10 मिनट पर प्लेन को वापस मुंबई हवाई अड्डे पर उतार दिया।

एयर इंडिया ने दी सफाई
घटना को लेकर एयर इंडिया की ओर से सफाई दी गई। एयर इंडिया ने कहा कि, हम सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। हमारे चालक दल इन स्थितियों से निपटने में अच्छी तरह से माहिर हैं। हमारी इंजीनियरिंग और रखरखाव टीमों ने तुरंत इस मुद्दे को देखना शुरू कर दिया था, जिसके चलते इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। प्रवक्ता ने कहा कि विमान बदलने के बाद यात्रियों को बेंगलुरु के लिए रवाना कर दिया गया था।

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *