Breaking News

यूपी के संभल में बड़ा हादसा, कोल्ड स्टोरेज की छत गिरी; 25 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका

उत्तर प्रदेश के संभल में गुरुवार को एक कोल्ड स्टोरेज की छत गिर गई। मलबे में करीब 25 लोगों की दबने की आशंका है। मौके पहुंचे अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करा दिया है। हादसा चंदौसी स्थित मवई गांव के कोल्ड स्टोरेज में हुआ है। जानकारी के अनुसार, स्टोरेज कई साल पुराना था। गुरुवार को यहां आलू रखने का काम चल रहा था। करीब 25 से 30 मजदूर कोल्ड स्टोरेज में मौजूद थे। इस दौरान स्टोरेज की छत गिर गई। बुलडोजर से मलबे को हटाया जा रहा है। फैजगंज पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है।

राहत और बचाव कार्य के लिए टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू रही है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल अधिकारियों को पहुंचने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उनका बेहतर उपचार कराने के लिए कहा है उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

बंद की गई अमोनिया गैस
बताया जा रहा है कि इमारत ढहने के बाद वहां अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। दमकल विभाग की टीम किसी तरह मास्क पहनकर अंदर पहुंची और गैस का रिसाव बंद किया। इसके बाद खतरा टला। साथ ही जानकारी मिल रही है कि अभी तक एक मजदूर को मलबे से निकाला गया है। वहीं करीब 7 से 8 जेसीबी मशीन मलबे को हटाने के काम में जुटी हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। ताकि निकाले जाने वालों को फौरन उपचार दिया जा सके।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला धंधेबाज की हत्या के बाद शव घर पहुंचा, परिवार ने किया सड़क जाम

धनबाद। धनसार थाना के समीप सोमवार की देर शाम कोयला धंधेबाज बुधन मंडल का शव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *