Breaking News

हनुमान जी की तरह करें राष्ट्र की सेवा, भाजपा के 44वें स्थापना दिवस पर 10 लाख कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी

भारतीय जनता पार्टी अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है। बीजेपी (BJP) अब 43 साल की हो गई है। पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान जी का जिक्र किया और कहा कि भाजपा उनसे प्रेरणा लेकर कार्य करती है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान की जयंती मना रहे हैं। हनुमान जी का जीवन आज भी हमने भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देते हैं। जब लक्ष्मण जी पर संकट आया तब हनुमान जी पूरा पर्वत ही उठाकर ले आए। भाजपा भी इसी प्रेरणा से परिणाम लाने में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती रही है, करते रहना है, करते रहेंगे।”

पीएम मोदी ने स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं से कहा, “आज हम सभी अपनी पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे हैं। मां भारती की सेवा में समर्पित प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं। भाजपा की स्थापना से लेकर आज तक जिन महान विभूतियों ने पार्टी को सींचा है, पार्टी को संवारा है, सशक्त और समृद्ध किया है, छोटे से छोटे कार्यकर्ता से लेकर के वरिष्ठ पद पर रह कर देश और पार्टी की सेवा करने वाले सभी महानुभावों को मैं शीश झुका कर प्रणाम करता हूं।”

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा भारत के गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए आशा की किरण है। उन्होंने कहा, “हम समाज के कल्याण के लिए काम करते हैं न कि अपने परिवारों के कल्याण के लिए। कांग्रेस और कांग्रेस से निकली पार्टियों ने वंशवाद की राजनीति, जातिवाद, क्षेत्रवाद की राजनीतिक संस्कृति बनाई है। भाजपा ने भारत की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है। हम सबको साथ लेकर चलते हैं।”

पीएम मोदी ने कहा, “भारत की माताएं और बेटियां बीजेपी से जुड़ी हुई महसूस करती हैं क्योंकि हमने उनके जीवन में सुधार किया है और हम उनके लिए अथक काम करते हैं।”

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि वे मोदी की कब्र खोदने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “नफरत से भरे लोग झूठ पर झूठ बोल रहे हैं। वे कब्र खोदने की धमकी दे रहे हैं। देश का हर वर्ग कमल की रक्षा के लिए ढाल है। भारत के भविष्य का निर्माण करना है। पंचायत से लेकर संसद तक का सशक्तिकरण जरूरी है।”

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *