Breaking News

पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर चला बुलडोजर, आशियाना उजड़ता देख रो पड़ी मां

सीधी पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. प्रवेश शुक्ला का घर बुलडोजर से गिराया जा रहा है. कार्रवाई के दौरान एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि घर गिरता देख प्रवेश शुल्का की मां फूट-फूट रो रही हैं. कुछ महिला सिपाही उनको संभालने की कोशिश कर रही हैं.

आरोपी प्रवेश शुक्ला बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला के पूर्व प्रतिनिधि है. उसके पिता रमाकांत शुक्ला किसान हैं. पूर्व में उपसरपंच रह चुके हैं. आरोपी की एक तीन वर्ष की बेटी है. आरोपी अपने पिता का एकलौता बेटा और उसकी दो बहनें भी हैं. बुलडोजर कार्रवाई के दौरान आरोपी के घर पर तहसीलदार सीधी, एसडीएम, SDOP सहित भारी पुलिस बल मौजूद है.

CM शिवराज ने दिए NSA लगाने के आदेश

बता दें कि प्रवेश शुक्ला का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक आदिवासी मजदूर पर पेशाब करते दिखाई दे रहा था. वीडियो वायरल होने का बाद प्रवेश शुक्ला फरार हो गया था. मंगलवार देर रात करीब दो बजे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रवेश शुक्ला बीजेपी का कार्यकर्ता है. हालांकि कांग्रेस के आरोपों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आरोपी चाहे जो भी हो उसे कड़ी सजा दी जाएगी. उन्होंने आरोपी पर एनएसए तक लगाने के आदेश दिए हैं.

वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि आरोपी के घर बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी.प्रवेश शुक्ला के पिता रमाकांत शुक्ला का कहना है कि इस घटना से हम लोग बहुत व्यथित हैं. ये वीडियो भी फर्जी है. ये स्पष्ट रूप से समझ आ रहा है. ये हमें फंसाने की साजिश है. हमारा लड़का ऐसा कर ही नहीं सकता है. वो इतना घिनौना कृत्य कर ही नहीं सकता है. बेटा 29 जून से लापता है.

मेरे बेटे का फंसाया जा रहा- प्रवेश शुक्ला के पिता

रमाकांत शुक्ला ने कहा कि ये वीडियो अभी क्यों वायरल हुआ, पहले क्यों नहीं हुआ? इससे समझ में आ रहा है कि उसे फंसाया जा रहा है. उसने बताया था कि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है. कुछ लोग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. उससे चार लाख रुपए की मांग की जा रही थी. उनका कहना है कि वीडियो की जांच की जाए. अगर उसमें सत्यता है तो उसे फांसी चढ़ा दिया जाए, लेकिन हम लोगों को बेघर न किया जाए. मुआवजे की राशि से मकान का निर्माण कराया गया है. हम किसान आदमी हैं. मेरे ऊपर रहम किया जाए.

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *