Breaking News

विपक्षी एकता की मीटिंग से पहले सपा का विवादित पोस्टर; मोदी-शाह की तस्वीर शेयर कर लिखा – जहां मरी हरिभक्त कहाई

पटना: बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को होने वाले विपक्षी दलों के महाजुटान की तैयारी जोरों पर है. नीतीश कुमार और लालू यादव विपक्षी एकता के मेजबान हैं. इसमें जेडीयू, कांग्रेस, राजद, सपा, आम आदमी पार्टी, पीडीपी, टीएमसी सहित कुल 18 दलों के शामिल होने की खबर है. बैठक से पूर्व पार्टियों की तरफ से पोस्टरों का दौर शुरू हो गया है.

जहां आम आदमी पार्टी की प्रदेश इकाई की तरफ से पार्टी के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल के स्वागत में पोस्टर लगाए गए हैं, वहीं सपा की तरफ से पटना को रघुबरपुर घोषित कर बीजेपी मुक्त भारत का शंखनाद किया गया है.

सपा के प्रदेश इकाई की तरफ से लगाएं गए पोस्टर में बीजेपी की राम पॉलिटिक्स का जवाब हनुमान चालीसा के एक चौपाई के जरिए तंज कसते हुए दिया गया है. हनुमान चालीसा की प्रमुख चौपाइयों में से एक –

अंतकाल रघुवरपुर जाई। जहाँ जन्म हरिभक्त कहाई॥

का जिक्र करते हुए बीजेपी की राम पॉलिटिक्स के अंत की ओर इशारा किया गया है. पोस्टर में चौपाई में ‘जहां जन्म हरि भक्त कहाई’ को उल्टा कर ‘जहां मरी हरि भक्त कहाई’ लिखा गया है.

मोदी शाह, योगी और एकनाथ शिंदे को जाते दिखाया गया

पोस्टर के जरिए जहां बीजेपी की राम पॉलिटिक्स के खात्मे की बात की गई वहीं मोदी-शाह, योगी और एकनाथ शिंदे को बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे से भागते हुए दिखाया गया है. साथ ही पिछले कुछ समय से मोदी सरकार के कार्यकाल में लगातार बढ़ते दंगों की ओर इशारा करते हुए उन्हें दंगाई भी कहा गया है.

पटना को रघुबरपुर बताकर सपा ने खेला हनुमान कार्ड

विपक्षी एका की बैठक का मुख्य केन्द्र बिन्दु बीजेपी मुक्त भारत है और इसकी शुरुआत पटना से हो रही है. ऐसे में पटना को रघुबरपुर बताकर सपा साफतौर पर बीजेपी से मुक्त भारत की उद्घोषणा कर रही है. विपक्ष शुरुआत से ही बीजेपी पर राम के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाती रही है ऐसे में इस बार बीजेपी के राम के जवाब में सपा की तरफ से हनुमान कार्ड खेला गया है. हनुमान चालीसा के चौपाई के जरिए बीजेपी मुक्त भारत का शंखनाद करने की बात कही गई है.

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *