Breaking News

चीन में कोरोना से हाहाकार, भारत ने शुरू की तैयारी, स्वास्थ्य मंत्री ने आज बुलाई हाई लेवल मीटिंग

कोरोना फिर डरा रहा है। पूरी दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले सात दिन में पूरी दुनिया में कोरोना के 36 लाख से अधिक नए केस मिले। 10 हजार से अधिक लोगों की हुई। चीन में कोरोना से हाहाकार मचा है। चीन में मरीजों को बेड तक नहीं मिल रहा है। श्मशानों में लाइन लग रही है। चीन सहित पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए भारत ने भी अपनी तैयारी कर दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना के संभावित खतरे से निपटने के लिए हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। यह मीटिंग आज 11.30 बजे शुरू होगी। मीटिंग में राज्यों के अधिकारी के साथ-साथ केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। चीन, जापान की तुलना में भारत में अभी कोरोना वैसा कहर तो नहीं मचा रहा, लेकिन सरकार पहले से अलर्ट मोड पर है।

सचिव ने पत्र लिखकर दिया है नया निर्देश
दुनिया में बढ़ रहे कोरोना के नए मरीजों की संख्या को देखते हुए भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा है कि सभी पॉजिटिव केस के सैम्पल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजें, ताकि कोरोना के नए वैरिएंट का पता लगाया जा सके। आज इसपर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हाई लेवल मीटिंग करने जा रहे हैं।

मीटिंग में नीति आयोग के सदस्य भी होंगे शामिल
मनसुख मंडाविया आज सुबह साढ़े 11 बजे ‘अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य’ को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी पर बैठक करेंगे जिसमें स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई बड़े अफसर शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, फार्मास्यूटिकल्स, बायो तकनीक, ICMR के महानिदेशक राजीव बहर, नीति आयोग के सदस्य समेत अन्य अधिकारी शामिल हो सकते हैं।

नए वेरिएंट की जांच के लिए सैंपल भेंजे लैब
इससे पहले 20 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि कोरोना के दर्ज हो रहे मामलों का सैंपल INSACOG (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) प्रयोगशाला भेजा जाएं, जिससे ये पता चल सके कि कोरोना का कोई नया वेरिएंट तो नहीं। वहीं अगर नया वेरिएंट सामने आता है तो उसे ट्रैक किया जा सके।

भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट
इधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भारत में कोविड-19 के मामलों में गिरावट आ रही है, पिछले 24 घंटों में नए मामलों में भी कमी आई है। वहीं दूसरी तरफ सक्रिय मामलों में भी गिरावट आई है। अब यह आंकड़ा 3,490 पर पहुंच गया है। वहीं केरल में 1,448 मामले सक्रिय हैं जबकि कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 1,275 पर पहुंच गई है।

20 दिसंबर को पिछले 24 घंटों में 112 नए मरीज मिले
20 दिसंबर 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 112 नए मामले सामने आए। इससे पहले 19 दिसंबर 135 नए मामले सामने आए थे, जबकि 18 दिसंबर को 176 नए मामले मिले थे, जबकि 01 नवंबर को 1,046 नए मामले सामने आए थे।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *