Breaking News

सोनिया गांधी के बाद बेटी प्रियंका को भी कोरोना, राहुल को ED का नया नोटिस

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कोविड पॉजिटिव होने के बाद अब उनकी बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी कोविड की चपेट में आ गयीं हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लांड्रिंग के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 13 जून को पेश होने के लिए नए समन जारी किया।

प्रियंका गांधी ने शुक्रवार की सुबह ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं हल्के लक्षणों के साथ कोविड पॉजीटिव हूं। सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, मैंने खुद को अपने घर पर क्वारंटीन कर लिया है। मैं उन लोगों से अनुरोध करूंगी जो मेरे संपर्क में आए हैं, सभी आवश्यक सावधानी बरतें।’

सोनिया गांधी के लिए लखनऊ दौरा पहुंची थीं प्रियंका
इसके पहले बुधवार को प्रियंका गांधी लखनऊ बीच में ही छोड़कर दिल्ली वापस आ गयीं थीं। दिल्ली में उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी से मुलाकात की थी हालांकि अगले ही दिन यानि गुरुवार को सोनिया गांधी भी कोविड पॉजीटिव पाईं गयीं थीं। इसके पहले गुरुवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के कोविड संक्रमित होने की जानकारी मीडिया को दी थी। सुरजेवाला ने बताया था कि जिन नेताओं ने पिछले दिनों जिन लोगों से मुलाकात की थी वो लोग भी अपना टेस्ट करवाएं और कोविड प्रोटोकाल का पालन करें।

बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, रोजाना 4000 हजार का आंकड़ा पार
देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले 3 महीनों से कोरोना के रोजाना मामले बढ़कर 4000 से भी ज्यादा हो गए हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना के 4041 नए मामले सामने आए हैं।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *