Breaking News

बड़ा हादसा- हैदराबाद जा रही स्लीपर बस में आग लगने से सात यात्री जिंदा जले, 12 की हालत गंभीर

कर्नाटक में आज सुबह एक एसी बस में आग लग गई। जिससे बस में सवार सात यात्री जिंदा जल गए। करीब एक दर्जन यात्री बुरी तरह से झुलस गए है। जिनका हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है।

यह हादसा बीदर-श्रीरंगपटना हाईवे पर कलबुर्गी जिले के कमलापुर तालुक के बाहरी इलाके में सुबह करीब 6.30 बजे हुई। मिली जानकारी के अनुसार बस गोवा से हैदराबाद जा रही थी। घटना से संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक लॉरी से टकराने के बाद बस में आग लग गई। हादसे के वक्त बस में 35 से ज्यादा यात्री सवार थे।

हादसे का शिकार हुई एसी बस गोवा के ऑरेंज कंपनी की थी। टक्कर के बाद बस में इतनी भीषण आग लगी स्थानीय लोग चाहकर भी उसके पास नहीं जा सके। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड विभाग के लोग दमकल लेकर पहुंचे। घंटों तक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग लगने से बस बुरी तरीके से खाक हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सभी मृतक हैदराबाद के रहने वाले थे। कलबुर्गी के एसपी ईशा पंथ ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार यह संदेह है कि 7 से 8 यात्री बस के अंदर फंस गए थे, जिस कारण उनकी जलकर मौत हो गई। उन्होंने कहा कि हालांकि, इस स्तर पर त्रासदी में मौतों की सही संख्या बताना संभव नहीं है। 12 यात्री घायल हैं, जिन्हें कलबुर्गी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *