Breaking News

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF जवान की गोली लगने से मौत, छानबीन में जुटे अधिकारी

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गोली लगने से सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई है। शनिवार सुबह हुई इस घटना की जानकारी सीआरपीएफ के वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। जिसके बाद सीनियर अफसर मामले की छानबीन में जुटे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा जिले के चेरसू गांव में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के गोदाम के पास गोलियों की आवाज सुनने के बाद सीआरपीएफ का एक जवान खून से लथपथ पाया गया। मृतक जवान की पहचान 112 बटालियन के कांस्टेबल अजय कुमार के रूप में की गई है।

आत्महत्या की जताई जा रही आशंका

घटना की जानकारी देते हुए सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गोली लगने से जवान की मौके पर ही मौत हो गई थी। जवान की पहचान 112 बटालियन के कांस्टेबल अजय कुमार के रूप में की गई है। चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जांच की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

शुरुआती छानबीन में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि मौत का कारण आत्महत्या प्रतीत होता है, लेकिन अधिकारियों ने कहा, मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि जांच कार्यवाही पूरी होने के बाद ही की जा सकती है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला धंधेबाज की हत्या के बाद शव घर पहुंचा, परिवार ने किया सड़क जाम

धनबाद। धनसार थाना के समीप सोमवार की देर शाम कोयला धंधेबाज बुधन मंडल का शव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *