Breaking News

महागठबंधन के फ्लोर टेस्‍ट से पहले RJD नेताओं पर ताबड़तोड़ CBI रेड

बिहार में बुधवार, 24 अगस्त को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होने से पहले पटना में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की छापेमारी की खबर सामने आई है। बता दें कि जॉब के बदले जमीन मामले में RJD के कोषाध्यक्ष और MLC सुनील सिंह, पूर्व MLC सुबोध राय, राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद और राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के घर CBI की टीमें मौजूद हैं।

राजद एमएलसी और बिस्कोमान पटना के अध्यक्ष सुनील सिंह ने अपने आवास पर सीबीआई छापे पर कहा, “यह सब जान बूझकर किया जा रहा है। इसका कोई मतलब नहीं है। वे यह सोचकर ऐसा कर रहे हैं कि डर कर विधायक उनके पक्ष में आएंगे।”

मनोज झा क्या बोले:

बिहार में चल रही रेड पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि आज बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट है और इन्होंने (BJP) डराने के लिए आज का दिन चुना है, आप राजनीतिक रूप से लड़ाई नहीं लड़ सकते हैं। आप इन्हें ED, CBI की नहीं आप इन्हें भाजपा की रेड कहिए। ये संगठन भाजपा के लिए काम करती है। हम बिहारी है टिकाऊ हैं… बिकाऊ नहीं हैं।”

वहीं CBI छापेमारी पर RJD MLA सुदेय यादव ने कहा कि हम इससे डरने वाले नहीं है। बिहार में जो राजनीति घटनाक्रम बदला है उसको प्रभावित करने के लिए किया जा रहा है। हमारे विधायक सुई की नोक बराबर तक डरने वाले नहीं है। हम (सदन में फ्लोर टेस्ट) जीतेंगे। 164 जगह भी छापेमारी हो तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *