Breaking News

दलित दूल्हे को दबंगों ने पीटा, घोड़ी से जबरन उतारा, बोले- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई हमारे गांव में…

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दलित दूल्हे द्वारा घोड़ी पर बैठकर बारात ले जाने पर अपर कास्ट के कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने दबंगों के खिलाफ अनुसूचित जाति-जनजाति कानून समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दबंगों पर आरोप है कि उन्होंने बारात में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणी की। इसके चार दिन पर दबंगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई और पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तलाश में है।

बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने घोड़ी पर बारात ले जाने पर दूल्हे की पिटाई कर दी। हमलावरों में ज्यादातर ठाकुर शामिल थे। मामले की शिकायत किए जाने के चार दिन बाद पुलिस ने आरोपी दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सदर अर्चना सिंह ने मंगलवार को बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामले की जांच की गई।

इसके बाद अनुसूचित जाति-जनजाति कानून समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। थाना सदर के सोहल्ला निवासी जाटव समाज की गीता की बेटी अंजना की बारात आई थी। गीता का आरोप है कि दूल्हा घोड़ी पर बैठकर बारात के साथ चल रहा था कि अचानक आरोपी शादी समारोह में घुस आए और महिलाओं से छेड़छाड़ करने लगे।

पीड़ित परिवार का यह भी आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने बाराती और घराती पक्ष के लोगों की पिटाई की। उन्होंने कहा कि शादी में विघ्न डालने के लिए कई बार मैरिज हॉल की बिजली भी काट दी गई। गीता की शिकायत पर चार दिन बाद पुलिस ने चार लोगों को नामजद किया और कुछ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया। गीता का आरोप है कि जब बारात ठाकुर समाज की बस्ती से गुजर रही थी, तो कुछ लोगों ने जातिसूचक अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए बारात घोड़ी पर चढ़कर निकालने से रोका। गीता की शिकायत के मुताबिक, इसके बाद आरोपियों ने महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ शुरू कर दी। उन्होंने यह भी कहा कि शादी में रुकावट से बचने के लिए बारात बैंड बंद कर वहां से निकाली गई, लेकिन इसके बाद दबंग लाठी-डंडे लेकर मैरिज हॉल में घुस गए और अभद्रता की।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला धंधेबाज की हत्या के बाद शव घर पहुंचा, परिवार ने किया सड़क जाम

धनबाद। धनसार थाना के समीप सोमवार की देर शाम कोयला धंधेबाज बुधन मंडल का शव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *