Breaking News

अब विदेशों में कमाल दिखाएगी The Kerala Story, अमेरिका, कनाडा में 200 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज

इस वक्त की सबसे विवादित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ 7 दिनों में 77 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर चुकी है।भारत के बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाने के बाद अब विदेशों में तहलका मचा रही है। फिल्म 12 मई को अमेरिका और कनाडा में 200 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज कर दी गई है। इस मौके पर फिल्म ने निर्देशक सुदीप्तो सेन ने कहा कि ये फिल्म एक मिशन है।

सेन ने कहा फिल्म जिस मुद्दे पर आधारित है, वह केरल में लंबे समय से चलता आ रहा है। लेकिन देश इसे नकारता आ रहा है। ये फिल्म एक मिशन है जिसे पूरी दुनिया की जनता तक पहुंचाने और जागरुकता फैलाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि इस फिल्म में उस मुद्दे को दिखाया गया है, जिसे देश की जनता से छिपाकर रखा गया। इसे सामने आने की जरूरत थी। ये फिल्म उन तीन लड़कियों की कहानी है जिनका धर्म परिवर्तन कर उन्हें आईएसआईएस में झोंक दिया गया। पूरी दुनिया में इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए हमने इस फिल्म को बनाया है।

The Kerala Story का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है और इतने दिनों में The Kerala Story ने सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ को पीछे छोड़ते हुए 77.50 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने शुक्रवार को 11.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। बता दें कि ये फिल्म इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली पांचवीं फिल्म बन गई है।

पंश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन कर दिया गया है और तमिल नाडू में इसे सिनेमाघरों में नहीं दिखाया जा रहा है। इस बात पर फिल्म के निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और कहा था कि फिल्म को इन जगहों पर बैन किया गया है। अब सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म को बैन करने के लिए ममता सरकार को फटकार लगाते हुए नोटिस जारी किया है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *