Breaking News

CM सोरेन के करीबी के प्रेम प्रकाश घर ईडी का छापा, 2 एके-47 बरामद

झारखंड के अवैध खनन घोटाले में आरोपी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश अत्याधुनिक हथियारों का शौकीन है. प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर छापेमारी कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम को उसकी आलमारी से दो एके 47 बरामद हुए हैं. ईडी ने यह दोनों हथियार कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. हथियार बरामदगी की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी है. अब पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि व्यवसायी से बिचौलिया बने प्रेम प्रकाश के पास यह दोनों हथियार किस माध्यम से आया है.

बता दें कि प्रेम प्रकाश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का करीबी है. खनन घोटाले में उसका नाम वरिष्ठ आईएएस पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद सामने आया था. उसके बाद ही ईडी ने प्रेम प्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बुधवार को उसके हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. प्रेम प्रकाश के रांची और बिहार स्थित कई ठिकानों पर मई में भी ईडी ने छापेमारी की थी. तब ईडी को प्रेम प्रकाश के रांची स्थित घर से दुर्लभ कंबोडिया का कछुआ भी मिला था. अधिकारियों ने इस कछुए को अपने कब्जे में लेने के बाद वन विभाग को सौंप दिया था.

जानकारी के मुताबिक प्रेम प्रकाश पिछली रघबर सरकार में भी महत्वपूर्ण शख्सियत थे. राजनीतिक गलियारों में पीपी के नाम से मशहूर प्रेम प्रकाश रघुबर दास के भी करीबी बताए जाते थे. बताया जाता है कि इनका ट्रांसफर पोस्टिंग करवाने में भी हाथ रहता था.

हमलावर बीजेपी

प्रेम प्रकाश के घर पर एके 47 मिलने के बाद बीजेपी भी उनपर हमलावर है. बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने हमलावर रुख अपनाते हुए कहा, “झारखंड के मुख्यमंत्री जी और उनके पारिवारिक मित्र अमित अग्रवाल जी के सहयोगी झारखंड के दलालों के सरगना प्रेम प्रकाश जी के यहां से AK 47 बरामद किया है. यानि वह आतंकवादी व नक्सलियों का सरगना है.” गंभीर आरोप लगाने के साथ ही निशिकांत दुबे ने NIA से इस मामले को अपने हाथों में लेने के लिए भी कहा है.

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *