Breaking News

मारवाड़ी युवा मंच धनबाद शाखा का निःशुल्क “उड़ान” कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर 30 जून से 3 जुलाई तक

मारवाड़ी युवा मंच धनबाद शाखा द्वारा आगामी 30 जून से 03  जुलाई 2022 तक निःशुल्क “उड़ान” कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन अग्रसेन (पंचायती धर्मशाला) पुराना बाजार में किया जा रहा है। इस शिविर में 150 लोगो के अंग प्रत्यारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

मंच अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि इस शिविर के माध्यम से हमे अवसर मिला है उन मुर्झाये हुए चेहरों को फिर से मुस्कुराते हुए देखने का और जो कल तक अपने आप को समाज से अलग महसूस कर रहे थे वे इस शिविर के पश्चात उसी समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने और उडान भरने के लिए तैयार रहेंगे।

इस शिविर मे जरूरतमंद लोगों को विभिन्न अंग जैसे कृत्रिम हाथ, पैर ओर कैलीपर्स लगाए जाएंगे । आयोजन स्थल पर ही उनका नाप 30 जून और 1 जुलाई को लिया जायेगा ओर 03 जुलाई को उनके लिए कृत्रिम अंग बनवा कर प्रदान किया जायेगा ।

कृत्रिम अंग पंजीकरण लिए 2 मंच सदस्यों एवं शहर के तीन दुकान, कंगन स्टोर,परिधान और एक्शन को मनोनीत किया गया है जहाँ आवेदन किया जा सकता है । अमित अग्रवाल से 7779990999 पर और सुनिल अग्रवाल से 9431124245 पर सम्पर्क कर पंजीकरण किया जा सकता है

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला धंधेबाज की हत्या के बाद शव घर पहुंचा, परिवार ने किया सड़क जाम

धनबाद। धनसार थाना के समीप सोमवार की देर शाम कोयला धंधेबाज बुधन मंडल का शव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *