Breaking News

G-20: भारत ने दिखाया परिवर्तन का पहिया, कोणार्क च्रक के सामने PM मोदी ने दुनियाभर के नेताओं से किया हैंडशेक

भारत के दिल्ली में जी-20 समिट का आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम को सिर्फ सफल ही नहीं बल्कि ऐतिहासिक बनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. जिस तरह से दिल्ली को सजाया गया है, उसमें इस बात का ध्यान रखा गया है कि दुनिया के जो भी बड़े-बड़े नेता आ रहे हैं वो भारत की संस्कृति से रूबरू हों. जहां-जहां विदेशी मेहमान जाएंगे वहां-वहां भारतीय संस्कृति से जुड़े प्रतीकों को लगाया गया है. इन सबसे आयोजन की खूबसूरती में तो इजाफा हो ही रहा है, साथ ही दुनिया को भारत की समृद्ध संस्कृति और ऐतिहासिक विरासतों के बारे में भी जानने का मौका मिल रहा है. भारत को अपनी संस्कृति की प्रदर्शनी करने का इससे बेहतर मौका मिल भी नहीं सकता है.

इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जब आयोजन स्थल भारत मंडपम में विदेशी मेहमानों का स्वागत किया तो बैकग्राउंड में ओडिशा के कोणार्क चक्र को प्रदर्शित किया गया. पीएम मोदी ने मेहमानों को इसके बारे में भी बताया.

इस कोणार्क चक्र का निर्माण 13वीं शताब्दी में राजा नरसिम्हादेव-प्रथम के शासनकाल के दौरान किया गया था. ये चक्र भारत के प्राचीन ज्ञान, सभ्यता और वास्तुशिल्प की श्रेष्ठता का प्रतीक है. कोणार्क चक्र का घूमना समय, कालचक्र के साथ-साथ प्रगति और निरंतर परिवर्तन का प्रतीक है. यह लोकतंत्र के पहिए के शक्तिशाली प्रतीक के रूप में भी काम करता है. ये लोकतांत्रिक आदर्श और समाज में प्रगति के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

ओडिशा के कोणार्क में बने सूर्य मंदिर में ये चक्र बना हुआ है. कोणार्क चक्र भारतीय करेंसी नोट पर भी छपा है. एक समय ये 20 रुपए के नोट पर अंकित था फिर 10 रुपए के नोट पर छपा. पहिए में 8 चौड़ी तीलियां और 8 पतली तीलियां हैं. मंदिर में 24 (12 जोड़े) पहिए हैं. ये सूर्य रथ के पहियों का प्रतिनिधित्व करते हैं. 8 तीलियां दिन के 8 प्रहर के बारे में बताती हैं. माना जाता है कि इसका उपयोग कर सूर्य की स्थिति के आधार पर समय की गणना की जाती है. पहिए का आकार 9 फीट 9 इंच का है. ये भी माना जाता है कि 12 जोड़ी पहिए साल के 12 महीनों को दर्शाते हैं और 24 पहिए दिन के 24 घंटों को दर्शाते हैं.

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *