Breaking News

चलती ट्रेन के डिब्बे से निकलने लगा धुआं, आग से पहले ही उतरकर भागे घबराए पैसेंजर्स”

ओडिशा के बेरहामपुर में ब्रह्मपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में धुआं निकलने के बाद डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस के यात्रियों में दहशत फैल गई, बताया जाता है कि धुएं का पता चलने के बाद यात्रियों ने चेन खींच ली। इस घटना से दहशत में आए यात्री ट्रेन रूकने के बाद नीचे उतर आए और उन्होंने ट्रेन का नजारा देखा

इस मामले पर रेलवे अधिकारी का बयान सामने आया है उसके मुताबिक- ‘धुआं किसी दुर्घटना के कारण नहीं बल्कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण था क्योंकि एक बोरी कोच के पहिए में फंस गई थी। हमने बोरी को पहिए से हटा दिया है और आग बुझाने वाले यंत्र का भी इस्तेमाल किया है। ट्रेन लगभग 15-30 मिनट तक रुकी रही। ब्रह्मपुर स्टेशन पर गहन जांच की जाएगी।

ओडिशा के ब्रह्मपुर स्टेशन के पास डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस के एक डिब्बे में ब्रेक बाइंडिंग के कारण धुआं निकल गया, क्योंकि एक बोरा डिब्बे के पहिए में फंस गया था।

फलकनुमा एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में लगी थी आग

गौर हो कि इससे पहले 7 जुलाई को, फलकनुमा एक्सप्रेस के कम से कम तीन डिब्बों में आग लग गई थी, यह घटना हैदराबाद के बोम्मईपल्ली और पगड़ीपल्ली रेलवे स्टेशन के बीच की है। इस दौरान ट्रेन रुकवाकर यात्रियों को सही सलामत उतारा गया था।

S4, S5 और S6 डिब्बे जलकर खाक

गनीमत की बात यह रही कि इस दौरान किसी यात्री के भी हताहत होने की खबर नहीं आई। फलकनुमा एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल से सिकंदराबाद के लिए रवाना हुई थी उसमें तेलंगाना के नलगोंडा के पास पगडिपल्ली में आग लग गई थी, इस दौरान देखते ही देखते आग ने तीन डिब्बों को अपनी जद मे ले लिया था,आग के चलते ट्रेन के S4, S5 और S6 डिब्बे जलकर खाक हो गए थे।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *