Breaking News

गुजरात चुनावः कांग्रेस प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, 15 Km तक दौड़कर बचाई जान, BJP पर आरोप

गुजरात विधानसभा चुनाव में आज दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। गुजरात की 93 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो चुकी है। इस वोटिंग के बीच एक बड़ी खबर बनासकांठा जिले से सामने आया है। जहां के दांता सीट के कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला हुआ है। दांता सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक कांति खराड़ी पर जानलेवा हमला हुआ है। कांग्रेस विधायक ने हमले का आरोप बीजेपी के उम्मीदवार पर लगाया है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि हमले से जान बचाने के लिए मुझे करीब 15 किलोमीटर तक दौड़ना पड़ा। उनपर हमले की बात सामने आने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का ट्वीट भी सामने आया है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस के आदिवासी नेता और दांता विधानसभा उम्मीदवार कांतिभाई खराड़ी पर बीजेपी के गुंडों ने बेरहमी से हमला किया है।

बीजेपी उम्मीदवार लधु पारघी पर हमले का आरोप

दरअसल दूसरे चरण के मतदान से कुछ ही घंटे पहले उत्तरी गुजरात के बनासकांठा जिले की अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए सुरक्षित दांता सीट से कांग्रेस के मौजूदा विधायक कांति खराड़ी पर हमला हुआ। उनका आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार लधु पारघी ने उन पर हमला किया।

बामोदरा फोर-वे पर कांग्रेस नेता पर हुआ हमला

घटना की बाबत कांग्रेस प्रत्याशी कांति खराड़ी ने कहा कि वह अपने वोटरों के पास जा रहे थे। इतने में ही बीजेपी उम्मीदवार लाधू पारघी के साथ लालकृष्ण बराड और उनके भाई वदन ने उनपर हमला कर दिया। उन लोगों के हाथों में हथियार थे और उनपर तलवार से हमला किया गया। कांग्रेस विधायक ने कहा कि हमारी गाड़ी बामोदरा फोर-वे से जा रही थी, तभी बीजेपी प्रत्याशी ने उनका रास्ता रोक दिया।

कांग्रेस नेता बोले- जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण

कांग्रेस नेता ने कहा कि जब मैंने हमलावरों को आते देखा तो वापस लौटने का फैसला किया, लेकिन इतने में ही और लोग उनकी तरफ आने लगे और उनपर हमला कर दिया। खराड़ी ने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे पता था कि यहां का माहौल गर्म है, इसलिए उन्होंने भागने का फैसला किया। जब उनकी कार वापस जाने लगी तो कार पर पीछे से हमला कर दिया गया।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *