Breaking News

गैंग्स ऑफ वासेपुर के ‘डेफिनेट’ पर 29 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, मामला दर्ज

धनबाद जिले के वासेपुर पर बनी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में डेफिनेट नाम के किरदार को निभाने वाले और फिल्म के लेखक और अभिनेता जीशान कादरी के खिलाफ रांची के हिंदपीढ़ी थाने में ठगी के आरोप में केस दर्ज कराया गया है.

क्या है आरोप

ज़ीशान कादरी पर आरोप है कि उन्होंने एक वेब सीरीज़ की शूटिंग के दौरान रांची के मेन रोड स्थित होटल एवीएन ग्रैंड और एवन प्लाजा में कई कमरे बुक कराए थे. कई कलाकार वहां रुके थे. उस दौरान करीब 35 लाख रुपये का बिल बना था. शूटिंग खत्म होने के बाद उन्होंने होटल मालिक को 6 लाख रुपये ही दिए और बाकी के पैसे बाद में देने की बात कह कर चले गए. एफआईआर के मुताबिक वेब सीरीज में काम कर रही अभिनेत्री सौंदर्य शर्मा, अभिनेता अक्षय डोगरा, आदेश चौधरी, अनुप्रिया गोयनका और क्रू मेंबर सहित कई लोग होटल में रुके थे.

29 लाख रुपये की ठगी का मामला

आपको बता दें कि वेब सीरीज की शूटिंग नवंबर 2020 में हुई थी, जिसके लिए होटल के कुछ कमरे बुक कराए गए थे और करीब ढाई माह तक वहां लोग आकर रूके भी थे. केस दर्ज कराने वाले होटल एवीएन ग्रैंड के मालिक विशाल शर्मा के मुताबिक वेब सीरीज की शूटिंग समाप्त होने के बाद कुल 35 लाख रुपये के बिल में से महज 6 लाख रुपये का भुगतान किया गया और बाकी के पैसे के भुगतान की बात कहकर जीशान कादरी चले गए थे.

इसके बाद से इस बिल का अब तक भुगतान नहीं किया गया. उन्होंने आरोप लगाया है कि जीशान कादरी ने जो नंबर उन्हें दिया था उसे बंद कर दिया है, जिसकी वजह से वो कादरी से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. होटल मालिक विशाल शर्मा का कहना है कि उन्होंने कई बार बकाया पैसों की मांग की लेकिन हर बार ज़ीशान कादरी ने कोई न कोई बहाना बनाकर टाल दिया. उनका कहना है कि आखिर में थक कर उन्होंने जीशान के खिलाफ 29 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया है.

पहले भी हो चुका है केस

इससे पहले जीशान कादरी के खिलाफ मुंबई के मलाड पुलिस स्टेशन में धारा 420 और 406 के तहत लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने को लेकर मामला दर्ज कराया गया था. धनबाद के वासेपुर के रहने वाले सैयद इमरान कादरी के बेटे जीशान कादरी पर फिल्म प्रोड्यूसर ऑफ फाइनेंसर शालिनी चौधरी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया था.

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *