Breaking News

कतरास, गोविंदपुर, सिजुआ, लोदना व कुसंडा एरिया में सबसे ज्यादा कोयला चोरी, BCCL ने कोल इंडिया को भेजी रिपोर्ट

धनबाद: पूरे धनबाद जिले में कोयला चोरी खुलेआम हो रही है। कोयला चोरी से अब बीसीसीएल भी परेशान है। बीसीसीएल ने कोयला मंत्रालय व कोल इंडिया को रिपोर्ट भेजकर कहा है कि कंपनी के पांच एरिया से सबसे अधिक कोयला चोरी हो रही है।इसमें कतरास, गोविंदपुर, सिजुआ, लोदना व कुसंडा एरिया क्रिटिकल के रूप में शामिल है। यहां सबसे अधिक कोयला चोरी हो रही है। इसके बाद बरोरा, ब्लाॅक टू और बस्ताकोला को रखा गया है। बीसीसीएल के जीएम सिक्यूरिटी एमएस पांडेय ने यह रिपोर्ट भेजी है।

इधर, इस रिपोर्ट को कोयला मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है। सूत्र बताते हैं कि जल्द ही उच्चस्तरीय टीम स्थिति का जायजा लेने धनबाद दौरे पर आने वाली है। संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है।

अप्रैल व मई के अब तक 88 लाख का कोयला जब्त

अप्रैल व मई अब तक बीसीसीएल में करीब 88 लाख रुपये का कोयला जब्त किया गया है। इसमें केवल अप्रैल में ही 1735 टन कोयला जब्त किया गया है जिसकी कीमत 54 लाख 48 हजार रुपये है। मई माह में 11 सौ टन से अधिक कोयला जब्त किया गया जिसकी कीमत करीब 34 लाख है। अब तक 25 मामले दर्ज भी किए गए हैं।

200 और सीआइएसएफ जवानों की मांग

राष्ट्रीय संपत्ति व अन्य सुरक्षा को लेकर बीसीसीएल ने सीआइएसएफ के साथ 3737 जवानों को लेकर एमओयू किया है। इसके बावजूद सीआइएसएफ जवानों की तैनाती नहीं हो पा रही है। बीसीसीएल ने जवानों की मांग सीआइएसएफ से की है। साथ ही जवानों की कमी को देखते हुए दो सौ अतिरिक्त जवानों की मांग की है।

पीबी व कुस्तौर एरिया से 46 जवान हटाए गए

बीसीसीएल व सीआइएसएफ टीम ने संयुक्त सर्वे करने के बाद पीवी व कुस्तौर एरिया से हटाकर 46 सीआइएसएफ जवानों की कुसुंडा, बस्ताकोला व सिजुआ में पोस्टिंग की है। कुसुंडा में सात, सिजुआ में 14 व बस्ताकोला में जरूरत के अनुसार जवानों को लगाया गया है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *