Breaking News

न्यूज़ीलैण्ड के हॉस्टल में लगी भीषण आग, अब तक 6 लोगों की मौत

न्यूज़ीलैण्ड (New Zealand) में हाल ही में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला। देर रात एक चार मंज़िला हॉस्टल में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने का यह हादसा न्यूज़ीलैण्ड की राजधानी वेलिंग्टन (Wellington) में घटित हुआ है। आग हॉस्टल के लोफर लॉज की सबसे ऊपरी मंज़िल में लगी और कुछ ही देर में फ़ैल गई। आग लगने की सुचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया।

अब तक 6 लोगों की मौत, बढ़ सकता है आँकड़ा

न्यूज़ीलैण्ड की राजधानी वेलिंग्टन के हॉस्टल में आग लगने की वजह से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों का आँकड़ा बढ़ सकता है। देश के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिन्स (Chris Hipkins) ने इस हादसे के साथ ही मरने वालों के आँकड़े और इसके बढ़ने की संभावना की भी पुष्टि की। साथ ही मृतकों के लिए शोक भी जाहिर किया।

कई लोगों को किया गया रेस्क्यू

वेलिंग्टन के हॉस्टल में आग लगने की वजह से कई लोग फंस गए। फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज़ न्यूजीलैंड (Fire And Emergency Services New Zealand – FENZ) ने जानकारी देते हुए बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के द्वारा हॉस्टल से करीब 52 लोगों को बचाया गया। इनमें से कई लोग घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे के बाद अभी कुछ लोग लापता भी हैं।

आग लगने के कारण का नहीं चला पता

फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज़ न्यूजीलैंड की तरफ से बयान में बताया गया कि हॉस्टल में आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं चला है। हालांकि इसकी जांच जारी है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *