Breaking News

नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, 160 विधायकों के साथ नई सरकार बनाने का दावा किया पेश

बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच पटना में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चली है। पार्टी निर्देश पर जदयू, राजद के साथ-साथ लेफ्ट के विधायक पटना पहुंच चुके हैं। विधायकों की बैठक के बाद बिहार में जदयू और भाजपा का गठबंधन टूट गया है। शाम करीब 4 बजे राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री से इस्तीफा दे दिया।

इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने 160 विधायकों के समर्थन के साथ नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है। बता दें कि नीतीश कई कारणों से बीजेपी से नाराज चल रहे थे, जिससे बिहार में एनडीए टूट के कगार पर पहुंचा। विधायकों की बैठक के बाद जदयू ने एनडीए से अलग होने का ऐलान किया है।

सबकी इच्छा थी कि बीजेपी से अलग होना चाहिएः नीतीश

इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधायकों के साथ हुई बैठक में सभी ने बीजेपी से अलग होने को कहा था। नीतीश कुमार ने कहा कि बैठक में सभी ने कहा एनडीए से अलग हो जाना चाहिए इसलिए मैंने इस्तीफा देने का फैसला लिया।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला धंधेबाज की हत्या के बाद शव घर पहुंचा, परिवार ने किया सड़क जाम

धनबाद। धनसार थाना के समीप सोमवार की देर शाम कोयला धंधेबाज बुधन मंडल का शव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *