Breaking News

संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच पर पीएम मोदी का भाषण, बोले-हमने 250 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं,इस दौरान उन्होंने  संयुक्त राष्ट्र महासभा के ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि वैश्विक शांति एवं विकास के लिए ग्लोबल संस्थाओं में रिफॉर्म्स आवश्यक हैं। पीएम ने इस दौरान कई अहम बातों पर ज़ोर दिया और भारत की प्राथिमिकताओं को सामने रखा। पीएम मोदी का अमेरिका दौरा कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि अमेरिका में आने वाले महीनों में चुनाव भी हैं। पीएम ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र में क्या अहम बातें कहीं, यहां 5 पॉइंट्स में जानिए–

पीएम मोदी ने कहा कि हमें ऐसी ग्लोबल डिजिटल गवर्नेस चाहिए, जिससे राष्ट्रीय संप्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रहे। ग्लोबल गुड के लिए भारत अपना डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर पूरे विश्व से साझा करने के लिए तैयार है। पीएम ने कहा कि भारत के लिए “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” एक कमिटमेंट है।

पीएम ने कहा कि सतत विकास (Sustainable Development) को प्राथमिकता देते हुए हमें मानव कल्याण, भोजन, स्वास्थ्य सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी होगी। पीएम ने कहा कि भारत में 250 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकालकर हमने दिखा दिया है कि सतत विकास सफल हो सकता है।

पीएम ने कहा कि नई दिल्ली शिखर सम्मेलन में G20 में अफ्रीकी संघ की स्थायी सदस्यता इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। एक तरफ आतंकवाद जैसा वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है, तो दूसरी तरफ साइबर, अंतरिक्ष जैसे संघर्ष के नए क्षेत्र भी उभर रहे हैं।

पीएम ने कहा कि मानव इतिहास के सबसे बड़े चुनावों में भारत के लोगों ने मुझे लगातार तीसरी बार सेवा का अवसर दिया है और आज मैं इसी आवाज को आप तक पहुंचाने यहां आया हूं। जब हम ग्लोबल फ्यूचर की बात कर रहे हैं तो हमारे लिए मानवता सर्वप्रथम होनी चाहिए।

पीएम ने अपने भाषण में शांति, विकास, एकता, मानव कल्याण, जैसे विषयों पर ज़ोर दिया। पीएम फिलहाल अमेरिका के दौरे पर हैं।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोलकाता की घटना के विरोध में नर्सिंग छात्राओं ने निकाला कैंडल मार्च

बीते दिनों कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर महिला डॉक्टर का रेप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *