Breaking News

न्यूजीलैंड में 6.1 तीव्रता का भूकंप, 30 सेकंड तक हिलती रहीं इमारतें

न्यूजीलैंड में 6.1 तीव्रता का भूकंप (New Zealand Earthquake) आया है. जानकारी के मुताबिक भूकंप (Earthquake) नॉर्थ आइसलैंड शहर लोअरहट से 78 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में आया है. भूकंप शाम 7 बजकर 38 मिनट पर 76 किमी की गहराई में आया. 6 से ऊपर तीव्रता का भूकंप खतरनाक होता है. 6.0 से 6.9 तीव्रता के भूकंप में इमारतों की नींव हिल जाती है. ऊपरी हिस्सों को नुकसान भी हो सकता है. जर्जर इमारतें या कमजोर मकान गिर सकते हैं. एक दिन पहले ही देश के उत्तरी हिस्से में चक्रवात गेब्रियल से बाढ़ और विनाश के बाद राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की.

लोकल न्यूज वेबसाइट के अनुसार भूकंप का पहला झटका काफी तेजी से आया. इसके बाद तकरीबन 30 सेकंड तक हल्के झटके आते रहे. लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल गए. पहला झटका इतनी तेज था कि टेबल पर रखा सामान तक गिर गया. फिलहाल अभी तक जान माल के नुकसान की तो जानकारी नहीं आ रही मगर स्थानीय लोगों का कहना है कि भूकंप काफी तेज था कुछ देर हम सभी हिलते रहे

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *