Breaking News

PM नरेंद्र मोदी चांदी के बर्तन से करेंगे बाबा बैद्यनाथ की पूजा, चारों वेदों का होगा पाठ

देवघर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद बाबा मंदिर पहुंच कर बाबा बैद्यनाथ की पूजा करेंगे। बाबा मंदिर प्रशासन पीएम के स्वागत से लेकर पूजा कराने की सारी व्यवस्था को भव्य व यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। मंदिर प्रशासन पीएम को चांदी के बर्तनों से पूजा कराने का प्रबंध कर रहा है। पीएम के मंदिर में प्रवेश होते ही चार अलग-अलग मंदिरों में बैठे पंडितों द्वारा चारों वेदों का पाठ किया जायेगा।

बाबा बैद्यनाथ मं‍दिर में दैनिक पूजा में उपयोग होने वाले करीब साढ़े सात किलो चांदी के बर्तन की सफाई व मरम्मत के लिए कारीगर के पास भेजा गया है. बर्तन को पूरी तरह से चमकाने व ठीक करने की जिम्मेवारी मंदिर कर्मचारी धर्मानंद झा को दी गयी है।

पीएम नरेंद्र मोदी के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में प्रवेश करते ही उनके हाथ धोने से लेकर मंदिर के गर्भगृह तक जाने के लिए खास व्यवस्था की जा रही है। वीआईपी गेट से लेकर पूरे मंदिर परिसर तक कारपेट बिछाया जायेगा। पीएम के मंदिर में प्रवेश होते ही चार अलग-अलग मंदिरों में बैठे पंडितों द्वारा चारों वेदों का पाठ किया जायेगा. पूजा करने के बाद पीएम मोदी बाबा मंदिर की परिक्रमा कर मंदिरों में बैठे पुरोहितों का अभिवादन भी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को दिल्ली से वायुसेना के विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। तकरीबन एक-सवा एक बजे उनका विमान यहां उतरेगा। इसके बाद वह सीधे एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे। एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री बाबा बैद्यनाथ मंदिर में करीब 20-25 मिनट तक पूजा करेंगे। मंदिर से वह लगभग 3.15 बजे देवघर कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा में पहुंचेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद वह देवघर एयरपोर्ट से पटना के लिए रवाना हो जायेंगे।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला धंधेबाज की हत्या के बाद शव घर पहुंचा, परिवार ने किया सड़क जाम

धनबाद। धनसार थाना के समीप सोमवार की देर शाम कोयला धंधेबाज बुधन मंडल का शव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *