Breaking News

महिला पहलवान को लेकर बृजभूषण के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, अटकलों का बाजार गर्म

भाजपा सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण की चल रही जांच में तेजी से घटनाक्रम बदल रहा है। 9 जून की सुबह अंतरराष्ट्रीय रेफरी जगबीर सिंह के बयान के बाद खबर आई कि एक महिला पहलवान को लेकर दिल्ली पुलिस डब्ल्यूएफाई के निवर्तमान अध्यक्ष के घर पहुंची है। महिला पहलवान के बृजभूषण के घर पहुंचने के बाद अटलकों का बाजार गर्म है।

रिपोर्ट के अनुसार बृजभूषण शरण सिंह के घर पर पहले एक पुलिस की गाड़ी पहुंची। इसके थोड़ी देर बाद एक और गाड़ी आई। गाड़ी के शीशे काले थे। इसकी वजह से अंदर कौन यह देख पाना मुश्किल था। गाड़ी घर के अंदर पहुंची तो महिला पहलवान अपने सहयोगी के साथ उतरी। वहां 10-15 मिनट गुजारे और वापस निकल जाते हैं। गाड़ी बैक गेट से अंदर घुसी और आगे वाली गेट से बाहर निकली।जगबीर सिंह ने मीडिया में बृजभूषण के खिलाफ बयान दिया

इससे पहले द इंडियन एक्सप्रेस ने जानकारी दी थी कि एक ओलंपियन, एक कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता रेसलर, एक अंतरराष्ट्रीय रेफरी और एक राज्य स्तरीय कोच ने दिल्ली पुलिस की जांच में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गवाही दी है। उन्होंने तीन महिला पहलवानों के आरोपों की पुष्टि की है। इसके बाद शुक्रवार की सुबह इटरनेशनल रेफरी जगबीर सिंह ने मीडिया में बृजभूषण के खिलाफ बयान दिया।

खेल मंत्री के साथ पहलवानों की बैठक

प्रदर्शनकारी पहलवानों और सरकार के बीच मामले में लंबे समय से चला आ रहा गतिरोध में बुधवार को खत्म हुआ। पहलवान, ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की। इसके बाद वे 15 जून तक अपना विरोध प्रदर्शन रोकने पर सहमत हुए। सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया तबतक दिल्ली पुलिस चार्जशीट दायर करेगी। पहलवानों पर से एफआईआर वापस ले ली जाएगी।

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *