Breaking News

ईद की नमाज के बाद जोधपुर में बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले, इंटरनेट पर पाबंदी

राजस्थान के जोधपुर में दो समुदायों के बीच सोमवार आधी रात हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. जोधपुर में सोमवार रात करीब 11:30 बजे मामूली बात को लेकर दो गुट (jodhpur clash) आमने-सामने हो गए जिसके दोनों पक्षों की ओर से जालोरी गेट चौराहे पर देर रात जमकर पत्थरबाजी की गई. वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह ईद की नमाज के बाद जोधपुर के जालोरी गेट इलाके में एक बार फिर तनाव की स्थिति पैदा हो गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक ईद की नमाज के बाद पुलिस (jodhpur police) पर पथराव किया गया है जिसके बाद लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. बता दें कि देर रात हुए बवाल के बाद मंगलवार सुबह फिर एक गुट ने स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति पर लगे झंडे को हटाने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है.

मालूम हो कि सोमवार देर रात झंडा लगाने की बात पर हुए विवाद के बाद दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई थी जिसके बाद मौके पर पुलिस और आरएसी का जाब्ता तैनात किया गया था. हालांकि देर रात पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल कर लिया था और दोनों पक्षों के लोगों से समझाइश कर मामला शांत किया गया था.

वहीं जोधपुर पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई का कहना है कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और फ्लैग मार्च निकाला जाएगा और हम कानून के तहत कार्रवाई करेंगे. गोगोई के मुताबिक कुछ पुलिस कर्मियों को मामूली चोटें आई है जिसकी हम जांच कर रहे हैं.

तनावपूर्ण हालात, इंटरनेट बंद
वहीं जोधपुर प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. हिंसक झड़पों को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं बंद की है जिसके आदेश जोधपुर संभागीय आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने जारी किए.

वहीं सोमवार रात हुई झड़प मे एक थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मी और 4 पत्रकारों के घायल होने की भी खबर है. घटना के मुताबिक जोधपुर के जालोरी गेट के पास परशुराम जयंती के मौके पर लगे भगवा झंडे लगाए गए थे जिनको ईद से पहले हटाने पर विवाद शुरू हुआ जिसके बाद दो गुट आपस में उलझ गए.

सीएम ने की शांति की अपील

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के जालोरी गेट पर दो समूहों के बीच झड़प में शामिल लोगों से शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा, जोधपुर, मारवाड़ की प्रेम एवं भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से मार्मिक अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. अगले ट्वीट में उन्होंने कहा, जालौरी गेट, जोधपुर पर दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला धंधेबाज की हत्या के बाद शव घर पहुंचा, परिवार ने किया सड़क जाम

धनबाद। धनसार थाना के समीप सोमवार की देर शाम कोयला धंधेबाज बुधन मंडल का शव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *