Breaking News

दिसंबर में 14 दिन बैंकों में रहेगी छुट्टी, जानिए राज्यों के अनुसार पूरी लिस्ट

आज से साल 2022 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो गया है, जिसके साथ ही गैस सिलेंडर की कीमत, ATM से पैसे निकालने सहित कई नियमों में बदलाव हो गया है। इसका सीधा असर आम लोगों के जीवन पर पड़ेगा। वहीं दिसंबर महीने में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे इसकी लिस्ट भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जारी कर चुका है। इसी लिस्ट के अनुसार दिसंबर 2022 में बैंको में 14 दिन की छुट्टी रहेगी। यानी कि लगभग आधे महीने ही बैंको में काम-काज होगा। ऐसे में अगर आप बैंक जाने वाले हैं तो एक बार इस लिस्ट को जरूर चेक कर लीजिए कि कहीं जिस दिन आप बैंक जाने वाले हैं उस दिन छुट्टी तो नहीं है।
RBI के अनुसार दिसंबर महीने में बैंको में 14 दिन की छुट्टी रहेगी, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि देश के सभी बैंक दिसंबर महीने में 14 दिन बंद रहेंगे। 14 दिन कि इन छुट्टियों में कई छुट्टियां स्टेट स्पेसिफिक हैं। आइए जानते हैं किस दिन किस राज्य के बैंकों में छुट्टियां रहेगी।

दिसंबर 2022 में किन राज्यों के बैंकों में कब रहेगी छुट्टी
-3 दिसंबर (शनिवार): सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व- गोवा के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
-4 दिसंबर (रविवार):सप्ताहांत- देश भर के बैंकों में छूट्टी
-5 दिसंबर (सोमवार): गुजरात विधान सभा चुनाव 2022: गुजरात में चुनाव के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी।
-10 दिसंबर (शनिवार): दूसरा शनिवार होने के कारण सभी बैंको में छुट्टी रहेगी।
-11 दिसंबर (रविवार):सप्ताहांत- देश भर के बैंकों में छूट्टी
-12 दिसंबर (सोमवार): पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा : मेघालय के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
-18 दिसंबर (रविवार):सप्ताहांत- देश भर के बैंकों में छूट्टी
-19 दिसंबर (सोमवार): गोवा मुक्ति दिवस: इस दिन गोवा के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
-24 दिसंबर (शनिवार): क्रिसमस त्योहार के कारण सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
-25 दिसंबर (रविवार):सप्ताहांत- देश भर के बैंकों में छूट्टी
-26 दिसंबर (सोमवार): क्रिसमस समारोह/लोसूंग/नामसूंग: मिजोरम, सिक्किम और मेघालय के बैंको में छुट्टी रहेगी।
-29 दिसंबर (गुरुवार): गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन: चंडीगढ़ के बैंकों में छूट्टी रहेगी।
-30 दिसंबर (शुक्रवार): यू कियांग नांगबाह: मेघालय के बैंकों में छूट्टी रहेगी।
-31 दिसंबर (शनिवार): नए साल की पूर्व संध्या: मिजोरम के बैंकों में छूट्टी रहेगी।

इंटरनेट बैकिंग सहित अन्य ऑनलाइन सर्विसेस नहीं होगी बंद
बैंकों की छूट्टियों का असर बैंकों की इंटरनेट बैकिंग सहित अन्य ऑनलाइन सर्विसेस पर नहीं पड़ेगा। बैंक बंद होने के बाद भी आप घर बैठे पैसे ट्रांसफर सहित अन्य काम बहुत ही आसानी से किए जा सकेंगे। वहीं ATM सर्विस में भी इन छुट्टियों का असर नहीं पड़ेगा।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *