Breaking News

MSP को लेकर बातचीत नाकाम, किसानों ने दिल्ली-चंडीगढ़ NH किया जाम

कुरुक्षेत्र में किसान नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बातचीत नाकाम हो गई है. बातचीत नाकाम होने के बाद कुरुक्षेत्र की पीपली रैली में किसानों ने दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे जाम करने का ऐलान किया है. किसान MSP को लागू करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान अब कुरुक्षेत्र से दिल्ली की ओर रवाना हो रहे हैं.

कुरुक्षेत्र के पीपली अनाज मंडी में आज ‘एमएसपी दिलाओ किसान बचाओ’ रैली का आयोजन किया जा रहा है. हरियाणा में सूरजमुखी के फसल की MSP पर खरीददारी की मांग को लेकर यह रैली की गई. कहा जा रहा है कि किसान नेता राकेश टिकैत समेत कई अन्य किसान नेता भी इस रैली में शामिल होंगे और किसानों को संबोधित करेंगे. इस रैली में हरियाणा के अलावा पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से बड़ी संख्या में किसान शामिल हो रहे हैं. किसान नेता इस किसान रैली में आगे की रणनीति का खुलासा करेंगे.

पिछले हफ्ते किसानों पर हुआ था लाठीचार्ज

इससे पहले 6 जून को कुरुक्षेत्र के शाहबाद में इसी मांग को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया था. तब पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया था. गुरुनाम सिंह चढूनी समेत कई किसान नेताओं की गिरफ्तारी भी की गई थी. बताया जा रहा है कि दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर लंबा जाम लग गया है. बड़ी संख्या में किसान हाईवे पर जमे हैं. यहां भारी पुलिस बलों की तैनाती है. पुलिस की तरफ से किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. किसानों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार से बस एक ही मांग है कि उनकी फसल की खरीद एमएसपी के मुताबिक करे.

किसानों की फसल हुई खराब, एमएसपी पर खरीद की मांग

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने ही किसानों को इकट्ठा होने की अपील की थी. किसानों ने तब नेशनल हाईवे-44 को कुरुक्षेत्र में शाहबाद इलाके में ब्लॉक कर दिया था. किसानों की मांग है कि उनकी उपज सरकार एमएसपी के मुताबिक 6400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदे. किसानों का कहना है कि उनकी फसल मार्च-अप्रैल में बिन मौसम बरसात की वजह से खराब हो गई. हरियाणा सरकार ने बाद में 67,758 किसानों के लिए मुआवजे का ऐलान किया था.

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *