Breaking News

भारतीय पत्रकार से घबराया चीन, नहीं बढ़ाया वीजा, देश छोड़ने का आदेश

चीन ने भारतीय पत्रकार को देश छोड़ने के लिए कहा है. भारत द्वारा चीनी पत्रकारों को वीजा देने से इनकार करने के बाद चीन ने यह कदम उठाए हैं. चीन में न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के एक पत्रकार हैं. उन्होंने वीजा रिन्यूअल के लिए अप्लाई किया था, लेकिन चीन ने अप्रूवल नहीं दी. भारत-चीन के बीच मानो जैसे-को-तैसा गेम चल रहा है. सीमा पर जारी तनाव के बीच चीन के इस कदम से दोनों देशों में एक-दूसरे की मीडिया मौजूदगी खत्म हो गई है.

भारतीय मीडिया आउटलेट्स के चार पत्रकार चीन से रिपोर्टिंग कर रहे थे. इनमें एक पत्रकार हिंदुस्तान टाइम्स के, दो प्रसार भारती और एक पत्रकार द हिंदू अखबार के थे. अप्रैल महीने में चीन ने इनका वीजा रिन्यू करने से इनकार कर दिया था. चीनी विदेश मंत्रालय और भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसपर कोई टिप्पणी नहीं की. भारत-चीन में 2020 में पूर्वी लद्दाख में हिंसक झड़प के बाद संबंध खराब हुए हैं. इसके बाद से कई मोर्चे पर दोनों देश आमने सामने रहे हैं.

भारत में बिना मुश्किल अपना काम कर रहे चीनी पत्रकार

भारत ने पिछले महीने कहा था कि भारत में चीनी पत्रकार बिना किसी मुश्किल के अपना काम कर रहे हैं. बावजूद इसके भारतीय पत्रकारों को चीन में इतनी छूट नहीं दी गई है. दोनों देशों में इस मसले पर लगातार बातचीत हो रही थी. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग के मुताबिक, पिछले महीने तक एक चीनी पत्रकार भारत में था, जो वीजा रिन्यूअल का इंतजार कर रहा था. इससे पहले भारत ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी और चीन सेंट्रल टेलीविजन के दो पत्रकारों का वीजा रिन्यू नहीं किया था.

भारतीय पत्रकार कर रहे थे एसिस्टेंट की हायरिंग

वीजा विवाद तब शुरू हुआ जब चीन में मौजूद भारतीय पत्रकारों ने रिपोर्टिंग में मदद के लिए स्थानीय एसिस्टेंट की हायरिंग कर रहे थे. चीन ने नियम बना रखा है कि एक समय में तीन ही लोगों को रोजगार दिया जा सकता है. इसमें भी वो ही लोग होते हैं जो चीनी अधिकारियों द्वारा तैयार किए गए पूल से ही आने चाहिए. भारत में भर्ती की कोई सीमा नहीं है.

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *