Breaking News

बिहार में रास्ता भूल गई ट्रेन, जाना था समस्तीपुर पहुंच गई विद्यापतिनगर, 2 अफसर निलंबित

बिहार मे अकसर अजीबो-गरीब मामले सामने आते रहते हैं। अब यहां रेलवे के एक करनामे से सभी हैरान हैं। यहां एक ट्रेन के रास्ता भटकने का मामला सामने आया है। मामला बिहार के बेगूसराय जिले के बछवाडा़ का है, जहां बीते गुरुवार को एक ट्रेन को जाना कहीं और था और पहुंच कहीं और गई। दरअसल, यह मामला गुवाहाटी से जम्मूतवी के बीच चलने वाली 15653 अप अमरनाथ एक्सप्रेस का है। यह ट्रेन बरौनी से खुली थी और इसे समस्तीपुर जाना था।

अमरनाथ एक्सप्रेस को बरौनी से खुलने के बाद समस्तीपुर जाना था लेकिन ट्रेन का रूट बदल गया और वह हाजीपुर रूट पर करीब तीन किलोमीटर चलते हुए विद्यापतिनगर पहुंच गई। इस मामले की जानकारी के बाद सोनपुर रेल मंडल के अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। विद्यापतिनगर पहुंच चुकी ट्रेन को आनन-फानन में वापस बछवाड़ा लाया गया।इसके बाद उसे समस्तीपुर के लिए रवाना किया गया।

ट्रेन को दूसरी रूट पर जाने पर ड्राइवर ध्यान नहीं देता तो सैकड़ों यात्रियों की जान जा सकती थी। इस मामले में रेलवे ने लापरवाही को लेकर बछवाड़ा स्टेशन के दो असिस्टेंट स्टेशन मास्टर (ASM) को निलंबित कर दिया है। डिवीजन रेलवे मैनेजर (DRM) नील मणि ने इसे बड़ी लापरवाही बताया है।

मामले को गंभीरता से देखते हुए DRM ने बछवाड़ा स्टेशन के ASM कुंदन कुमार और सूरज कुमार को निलंबित कर दिया और मामले की जांच का आदेश दिया है। DRM ने कहा, “इस मामले में दो ASM को निलंबित किया गया है। पूरे मामले में जांच का आदेश दिया गया है। जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने वाले अन्य कर्मियों पर भी कार्रवाई होगी।”

जानकारी के मुताबिक अमरनाथ एक्सप्रेस सुबह 4.45 बजे बरौनी से खुली थी। ट्रेन को समस्तीपुर जाना था। ट्रेन बछवाड़ा में 5.15 बजे थ्रू आउट गुजर रही थी। बछवाड़ा स्टेशन पर गलत लाइन के कारण बरौनी-समस्तीपुर रूट के बदले ट्रेन बछवाड़ा-हाजीपुर रेल खंड पर जाने लगी। ट्रेन के ड्राइवर जब तक कुछ समझ पाते ट्रेन विद्यापतिनगर स्टेशन के आउटर सिग्नल पर पहुंच चुकी थी।

ड्राइवर ने बताया कि उसे इस रूट में गुजरने का कॉशन नहीं मिला था। लिहाजा ट्रेन रोककर ड्राइवर ने रेलवे कंट्रोल को जानकारी दी। बाद में ट्रेन को बैक कर वापस बछवाड़ा लाया गया। इसके बाद सुबह 6:15 बजे ट्रेन को समस्तीपुर के लिए रवाना किया गया। रेलवे सूत्रों के अनुसार तड़के की सुबह होने के कारण ASM समेत स्टेशन पर तैनात कर्मी नींद में थे, जिसके चलते ऐसा हुआ है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला धंधेबाज की हत्या के बाद शव घर पहुंचा, परिवार ने किया सड़क जाम

धनबाद। धनसार थाना के समीप सोमवार की देर शाम कोयला धंधेबाज बुधन मंडल का शव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *