Breaking News

सड़क पर बैठीं प्रियंका गांधी को घसीटकर ले गई पुलिस

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. संसद भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पार्टी के नेताओं का हुजूम उमड़ा हुआ है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने मार्च को राष्ट्रपति भवन तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया. जिसके विरोध में तमाम नेता प्रोटेस्ट कर रहे हैं.

दिल्ली पुलिस ने बिना इजाजत मार्च निकालने के आरोप में कांग्रसे नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को दिल्ली में AICC मुख्यालय के बाहर से हिरासत में ले लिया. जहां वे बेरोजगारी और महंगाई को लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन शामिल हुई थीं.

प्रियंका गांधी के हिरासत से जुड़ी तामम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें पुलिस को उनको पकड़ते देखा जा सकता है.

प्रियंका गांधी भी प्रधानमंत्री आवास के घेराव के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ’24 अकबर रोड’ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंचीं थीं, जहां से उन्हें हिरासत में ले लिया गया. हिरासत में लिए जाने से पहले वह कुछ देर तक सड़क पर ही धरने पर बैठ गई थीं.

कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन कर रही है, जिसके तहत कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की प्रधानमंत्री आवास का ‘घेराव करने’ की योजना थी. पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता इसी के लिए कांग्रेस मुख्यालय में जमा हुए थे.

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *