Breaking News

पूर्ण बहुमत के साथ पहली बार MCD में AAP, बीजेपी की 15 वर्षों की सत्ता खत्म

दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी अरविंद केजरीवाल का जादू चल गया। दिल्ली में बीजेपी ने 15 सालों की सत्ता गवां दी है। आप ने एमसीडी चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमत हासिल कर लिया है। अब दिल्ली नगर निगम में जीते हुए पार्षद मेयर का चुनाव करेंगे।

आप ने बहुमत के जादुई आंकड़े 126 को पार कर लिया है। वहीं, बीजेपी ने 97 सीटें जीती हैं। आप ने बीजेपी का 15 साल पुराना किला ध्वस्त कर दिया है। वहीं एमसीडी में बीजेपी की हार की जिम्मेदारी दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ली है।

संजय सिंह का मित शाह पर निशाना, कहा- MCD में 15 साल का बीजेपी राज खत्म

दिल्ली एमसीडी चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है। संजय सिंह ने कहा, गृह मंत्री अमित शाह ने बड़े अहंकार से देश की संसद में चुनौती दी थी। दिल्ली की जनता ने अपना फैसला सुना दिया सर,
MCD में 15 साल का बीजेपी राज खत्म।

डिप्टी सीएम सिसोदिया ने जताया जनता का आभार

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एमसीडी में आम आदमी पार्टी पर भरोसा करने के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे निगेटिव पार्टी को हराकर दिल्ली की जनता ने कट्टर ईमानदार और काम करने वाले अरविंद केजरीवाल को जिताया।

 

AAP in MCD for the first time with absolute majority, ending BJP’s 15-year rule

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *