Breaking News

रफ्तार का कहर! टैंकर-ट्रक के बीच भीषण टक्कर, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत

कोडरमा जिले की कोडरमा घाटी में आज रफ्तार का कहर तब देखने को मिला, जब बिहार और झारखंड को जोड़ने वाली कोडरमा घाटी के जमसौति नाला के पास किसी मोड़ पर गैस सिलेंडर और ट्रक में सीधी भिड़ंत होने के बाद टैंकर के केबिन में आग लग गई. टक्कर के कारण आग की चपेट में आकर टैंकर के चालक की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस भीषण सड़क दुर्घटना और आगजनी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

जब तक फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू कर पाई. तब तक टैंकर के केबिन में फंसकर टैंकर चालक की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी. बिहार और झारखंड को जोड़ने वाली कोडरमा घाटी में हुए गैस टैंकर और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर के कारण घाटी के दोनों तरफ हजारों गाड़ियां में फंस गई. जिन्हें घंटों मशक्कत के बाद बड़ी मुश्किल से पुलिस के द्वारा वन वे ट्रैफिक करके क्लियर कराया गया.

चालक की शिनाख्त में जुटी पुलिस

घटनास्थल पर पहुंची कोडरमा थाना की पुलिस ने बताया कि गैस टैंकर और ट्रक के बीच हुए टक्कर के बाद टैंकर का चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया था. इस कारण कड़ी मशक्कत करने के बावजूद केबिन से चालक को बाहर नहीं निकाला जा सका और उसकी कैबिन के अंदर ही आग से झुलसकर मौत हो गई. पुलिस मृतक चालक के शव की शिनाख्त में जुटी हुई है.

वाहन के सारे पेपर जलकर हुए खाक

वही घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि तीखा मोड होने के कारण गैस टैंकर और ट्रक में सीधी भिड़ंत हुई थी. टक्कर इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते गैस टैंकर के कैबिन में आग लग गई और जब तक लोग कैबिन में फंसे ड्राइवर को निकाल पाते. इससे पहले ही ड्राइवर की मौत हो गई. हालांकि फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था.

कोडरमा थाना की पुलिस के द्वारा मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि गैस टैंकर कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी, क्योंकि टैंकर के कैबिन में आग लगने से वाहन का सारा पेपर जलकर नष्ट हो गया है.

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *