Breaking News

अब उधार ले सकते हैं ट्रेन का टिकट, जानिए क्या है IRCTC की नई स्कीम

पूरी फैमिली के साथ ट्रेन के फर्स्ट क्लास या फिर देश की किसी प्रीमियम ट्रेन से घूमने की इच्छा है लेकिन बजट साथ नहीं दे रहा तो टेंशन न लें. टिकट बुक करें और इस टिकट के पैसे बाद में चुका दें. जी हां ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की इस सफल रणनीति को आईआरसीटीसी भी भुनाने जा रहा है. ट्रैवल नाओ पे लेटर की इस सुविधा के तहत आप बिना पैसे का भुगतान किए रेलवे का टिकट बुक करा सकते हैं जिसके बाद आप अपने हिसाब से इस पैसे को चुका सकते हैं.

क्या है ये सुविधा

ट्रैवल नाओ पे लेटर सुविधा के तहत आपको टिकट बुक करते वक्त रकम चुकाने की जगह आपको इस सुविधा का चुनाव करना होगा. इसके लिए CASHe ने आईआरसीटीसी के साथ पार्टनरशिप की है. किराए का भुगतान करते वक्त जब आप इस सुविधा का चुनाव करते हैं तो आपको किराए के भुगतान के लिए 3 से 6 ईएमआई का विकल्प मिलता है. ईएमआई चुनने के साथ आप अपना टिकट उस समय बिना भुगतान किए कर सकते हैं और किराया बाद में चुका सकते हैं. यात्री इस सुविधा का इस्तेमाल तत्काल और सामान्य रिजर्वेशन दोनों के लिए कर सकेंगे.

CASHe सोशल लोन क्वोशन्ट का इस्तेमाल कर यूजर्स की रिस्क प्रोफाइल जांचता है और इसकी के आधार पर कर्ज जारी करता है. कंपनी के मुताबिक इसके लिए एआई आधारित तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है और ऐसे लोगों को भी कर्ज दिया जा सकता है जिन्हें आम तरीके से कर्ज मिलना संभव नहीं होता.

किन लोगों को होगा फायदा

ऐसे लोग जिनके खाते में किसी भी वजह से टिकट बुक कराने के पैसे न हों. या फिर उनका ट्रेन से सफर का बिल काफी बन रहा हो, यानि पूरी फैमिली के साथ ऊंचे दर्जे में यात्रा आदि. ऐसी स्थिति में यात्री इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं और यात्रा के समय में किराए की टेंशन से मुक्त हो सकते हैं. ऐसे में बचे पैसों का इस्तेमाल अन्य कामों में किया जा सकता है और बाद में पैसे आने पर emi के जरिए धीरे धीरे इस रकम को चुकाया जा सकता है. इसके साथ ही ये सुविधा , नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई की तरह पेमेंट का एक और विकल्प भी साबित हो सकती है. अमेजन जैसी ई-कॉमर्स कंपनी की भुगतान सुविधाओं में बाए नाओ पे लैटर भी एक अतिरिक्त विकल्प मौजूद होता है.

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *