Breaking News

AAP नेता सत्येंद्र जैन को जेल में VIP ट्रीटमेंट देने का आरोप, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

जेल में बंद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सत्येंद्र जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का आरोप है। अब इस मामले में गृह मंत्रालय ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी से रिपोर्ट मांगी है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से सत्येंद्र जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट देने की शिकायत की थी, इसी के बाद MHA ने रिपोर्ट तलब की है। ED ने गृह मंत्रालय को अपनी शिकायत में कहा है कि सत्येंद्र जैन की जेल के अधिकारियों से मिलीभगत है और उन्हें तमाम रियायत दी जा रही है।

ईडी ने अदालत को इस मामले में एक हलफनामा भी सौंपा है जिसमें केंद्रीय जांच एजेंसी ने बताया कि सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में सिर, पैर और पीठ की मालिश सहित सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। ईडी ने कोर्ट को बताया कि सत्येंद्र जैन जेल मंत्री भी हैं और वह अपने पद का दुरुपयोग कर अनुचित लाभ उठा रहे हैं।

12 जून से जेल में हैं सत्येंद्र जैन

आपको बता दें कि 12 जून 2022 से दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद हैं। सत्येंद्र जैन की जमानत की याचिका पर 5 नवंबर को सुनवाई होनी है। सत्येंद्र जैन की ओर से वरिष्ठ वकील हरिहरन ने कोर्ट कोर्ट को बताया कि जैन किसी भी कंपनी के मालिक खुद नहीं है इस वजह से उन पर कोई मामला ही नहीं बनता है इसलिए उन्हें जमानत दी जानी चाहिए। 5 नवंबर को दिल्ली के मंत्री की जमानत की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय के वकील भी अपना पक्ष अदालत में रखेंगे।

जेल में अन्य आरोपियों से भी होती है जैन की घंटों तक मीटिंग

ईडी ने बताया था कि सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन उनसे मिलने के लिए जेल में आती थीं और निर्धारित समय से ज्यादा देर तक उनकी मुलाकात चलती थी। ये पूरी तरह से गलत है सीसीटीवी फुटेज का हवाला देते हुए ईडी ने आगे बताया कि इस मामले के दो अन्य आरोपी अंकुश जैन और वैभव जैन भी आए दिन सत्येंद्र जैन से मुलाकात करने आते हैं और घंटों उनकी मीटिंग होती रहती है। वहीं तिहाड़ जेल प्रशासन ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि सत्येंद्र जैन की सेल में बाहर से कोई नहीं आया है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *