Breaking News

मणिपुर में BJP विधायक ने लगाया ‘ड्रॉप बॉक्स’, लिखा- छीने गए हथियारों को यहां जमा करें

मणिपुर की राजधानी इंफाल में बीजेपी विधायक के घर के बाहर एक बॉक्स रखा गया है. लोगों से कहा गया है कि जिन लोगों ने भी मणिपुर पुलिस और शस्त्रागारों से हथियारों को लूटा है, वे उसे इस बॉक्स में लाकर रख दें. बीजेपी विधायक के घर के बाहर रखे गए इस ‘ड्रॉप बॉक्स’ ने फिलहाल सबका ध्यान अपनी ओर किया हुआ है. दरअसल, Manipur में हुई हिंसा के बाद उपद्रवियों ने मणिपुर राइफल्स और आईआरबीएन के थानों और शस्त्रागारों से हथियारों को लूट लिया था.

समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, जिन लोगों ने हथियारों को लूटा है, उनसे गुजारिश की जा रही है कि वे इन हथियारों को लौटा दें. एक सूत्र ने बताया कि जो लोग ड्रॉप बॉक्स में हथियारों को जमा करने आएंगे, उनसे किसी भी तरह का सवाल नहीं किया जाएगा. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि उनकी पहचान का खुलासा भी नहीं किया जाएगा. बॉक्स पर लगाए गए लेबल पर भी लिखा गया है, ‘कृपया छीने गए हथियारों को यहां ड्रॉप करें. ऐसा करने में बिल्कुल भी हिचकिचाहट न दिखाएं.’

4000 हथियारों को लूटा गया

दरअसल, मणिपुर के अलग-अलग इलाकों में उपद्रवी भीड़ ने 4000 हथियारों के साथ कारतूस लूटा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपील की थी कि हथियारों को लौटा दिया जाएगा. इसके बाद सेना और सुरक्षा बलों के कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान हजारों राउंड कारतूस के साथ 900 हथियारों को बरामद किया गया. इन हथियारों को जंगलों में पाया गया, जबकि कुछ तो ऐसे जगहों पर छोड़ दिया गया था, जहां से कोई गुजरता भी नहीं है.

COCOMI हथियार रिकवर करने से किया इनकार

ड्रॉप बॉक्स लगाने की ये पहल तब की गई है, जब कुछ दिन पहले ही ‘कॉऑर्डिनेटिंग कमिटी ऑन मणिपुर इंटेग्रिटी’ (COCOMI) ने गृह मंत्री अमित शाह की हथियार लौटने की अपील को ठुकरा दिया था. इंफाल घाटी में बेस्ड सिविल सोसाइटी ने साफ कर दिया था कि वह हथियारों को रिकवर करने के लिए चलाए गए अभियान का हिस्सा नहीं बनेगी.

सुरक्षाबलों ने लूटे गए हथियारों का तलाशी अभियान बुधवार को शुरू किया था. COCOMI ने बुधवार को इंफाल में आयोजित ‘चिन-कुकी नार्को-टेररिस्ट अग्रेसन इन मणिपुर’ विषय पर कार्यक्रम में कहा कि जब तक नार्को-टेरेरिस्ट और उनसे जुड़े बाहरी हमलावरों को यहां से खत्म नहीं कर दिया जाता है, तब तक हथियारों को सरेंडर नहीं किया जाएगा.

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *