Breaking News

H3N2 के बीच देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता, पीएम ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर सरकार अलर्ट हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 की स्थिति और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए आज शाम 4:30 बजे एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इसमें वह तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
बता दें कि देश में H3N2 के मामले पहले से ही बढ़ रहे हैं, इस बीच कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने भी चिंता बढ़ा दी है। इसे लेकर सरकार पहले ही एडवाइजरी जारी कर चुकी है। अब पीएम मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर मौजूदा स्थिति की समीक्षा करने का फैसला लिया है।

देश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले

हाल ही में देश के 9 जिलों के आंकड़े सामने आए जिसमें संक्रमण दर 10 फीसदी के पार है। बताया जा रहा है कि कोरोना का नया वैरिएंट XBB1.16 सक्रिय है और बढ़ रहा है। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या करीब 7 हजार है। पिछले 24 घंटे में देश में 1134 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। अगर संक्रमण दर की बात करें तो यह आंकड़ा 1.09% है।

कोरोना के नए वैरिएंट पर नजर

देश में इस समय कोरोना के मामले 7 हजार के पार
कोविड-19 का नया वैरिएंट XBB 1.16 जिम्मेदार
ओमिक्रॉन से XBB 1.16 का संबंध
इस वायरस के तेजी से फैलने की आशंका
12 देशों में XBB.1.16 वैरिएंट का असर
सबसे अधिक केस भारत से सामने आ रहे

इन सबके बीच जानने की जरूरत है कि XBB1.16 कितना खतरनाक है।xbb.1.16 अपने पूर्ववर्ती वैरिएंट से तेजी से म्यूटेट करता है और आक्रामक होता है। इसका प्रसार तेजी से होता है। इस वैरिएंट में तीन स्पाइक म्यूटेशन भी हैं।

इन्हें अधिक खतरा

जो कोई शख्स पहले से ही गंभीर बीमारियों का सामना कर रहा हो, उस पर इस वैरिएंट का खतरा अधिक है। खासतौर से अगर कोई एचआईवी पॉजिटिव, हॉर्ट पेशेंट, लीवर, किडनी की समस्या का सामना कर रहा हो उसके लिए जोखिम अधिक होता है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *