Breaking News

बृजभूषण सिंह को पॉक्सो मामले में दिल्ली पुलिस ने दी क्लीन चिट, दाखिल की 1000 पन्नों की चार्जशीट

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों की यौन उत्पीड़न के आरोप के मामले में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार, 15 जून को राउज एवेन्यू कोर्ट में 1000 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट दायर की। चार्जशीट अपर मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में दाखिल गई। बृजभूषण के खिलाफ मामले में 2 एफआईआर दर्ज है। इनमें एक पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज है।

पॉक्सो मामले में दिल्ली पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी। नाबालिग मामले में पुलिस ने 550 से ज्यादा पन्नों की कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की है। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ नाबालिग पहलवान द्वारा दायर मामले को रद्द करने की सिफारिश करते हुए अदालत को बताया कि कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला। पुलिस की रिपोर्ट पर 4 जुलाई को सुनवाई होगी।

अब देखने वाली बात होगी कि बृजभूषण के खिलाफ मोर्चा खोले पहलवानों का अगला कदम क्या होगा? वह लगातार भाजपा सांसद की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की इस अर्जी के बाद बृजभूषण को गिरफ्तारी से फौरी राहत मिल गई है। एक हफ्ते पहले पहलवानों की खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मामले को लेकर बैठक हुई थी। सरकार से बृजभूषण के खिलाफ 15 जून तक आरोप पत्र दायर करने का आश्वासन मिला था। इसके बाद पहलवानों ने धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया था।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला धंधेबाज की हत्या के बाद शव घर पहुंचा, परिवार ने किया सड़क जाम

धनबाद। धनसार थाना के समीप सोमवार की देर शाम कोयला धंधेबाज बुधन मंडल का शव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *