Breaking News

आज गुजरात विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर सकता है निर्वाचन आयोग

निर्वाचन आयोग बुधवार यानी आज गुजरात विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 2 चरणों में हो सकता है, जिसमें पहले चरण के लिए वोटिंग 30 नवंबर या 1 दिसंबर को हो सकती है। वहीं दूसरे चरण के लिए वोटिंग 4 या 5 दिसंबर को हो सकता है, जिसके बाद मतों की गणना 8 दिसंबर को हो सकती है।

चुनाव की तारीखों की घोषणा के पहले ही लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात के दौरे पर जा रहे हैं, जहां वह कई चुनावी वादे भी कर रहे हैं। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की ओर से उम्मीदवार की घोषणा कर चुके हैं।

 
चुनाव की घोषणा के पहले BJP को बड़ा झटका
विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले गुजरात के पंचमहल निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व सांसद प्रभात सिंह चौहान ने बीते दिन मंगलवार को BJP छोड़ते हुए कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गोधरा विधानसभा क्षेत्र के कुछ इलाकों में उनकी अच्छी पकड़ है, जिसके कारण चुनाव से ठीक पहले प्रभात सिंह चौहान का कांग्रेस में शामिल होगा BJP के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

AAP गुजरात मुख्यमंत्री उम्मीदवार के लिए रही सर्वे
आम आदमी पार्टी गुजरात के अगले मुख्यमंत्री कैंडिडेट के लिए सर्वे करा रही है, जिसकी घोषणा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री व AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि “गुजरात के अंदर यह महौल बन चुका है कि आम आदमी पार्टी कि सरकार बन रही है। इसलिए हम गुजरात के लोगों से पूछना चाहते हैं कि आप बताइए की गुजरात का अगला मुख्यमंत्री कोन होगा”

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *