Breaking News

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की वापसी ” देशभर के थिएटरों में दो नवंबर से होगी रिलीज

बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान यानी शाहरुख खान का. कल यानी 2 नवंबर को शाहरुख अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे. इस बार एक्टर 57 साल के हो जाएंगे. लेकिन, उनका ये बर्थडे काफी स्पेशल होने वाला है. मंगलवार को बॉलीवुड स्टूडियो यश राज फिल्म्स ने कहा कि शाहरुख सुपरहिट फिल्म “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” को देशभर के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जाएगा.

प्रोडक्शन हाउस ने इंस्टाग्राम पर भी इस स्पेशल जानकारी को साझा किया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए यशराज फिल्म्स ने कैप्शन में लिखा है कि ‘प्रेम कहानी वाली इस फिल्म को बुधवार से पीवीआर, आईएनओएक्स और सिनेपोलिक्स पर दिखाया जाएगा.’ इसका मतलब है अब शाहरुख के फैंस राज और सिमरन को एक बार फिर से उसी एक्साइटमेंट के साथ सिनेमा हॉल में देख सकेंगे.

इसके साथ ही, यशराज फिल्म्स की ओर से एक और पोस्ट शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा है, पलट…डीडीएलजे बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. देशभर के थिएटरों में दो नवंबर 2022 को राज और सिमरन के मशहूर सफर का अनुभव लीजिए.

1995 में रिलीज हुई थी ‘DDLJ’

बता दें कि शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म डीडीएलजे साल 1995 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के निर्माता यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा ने इसका निर्देशन किया था. जिसे दुनियाभर में उम्मीद से ज्यादा सफलता मिली थी. लोगों ने इस फिल्म को इतना पसंद किया था कि राज और सिमरन की ये कहानी अमर हो गई. साथ ही, अब फिल्म को लेकर नया एक्साइटमेंट पैदा हो गया है.

इन सितारों ने ‘डीडीएलजे’ को बनाया था यादगार

इस फिल्म में कई बड़े सितारों ने अपना जलवा बिखेरा था. शाहरुख के अलावा इस ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे‘ में काजोल, फरीदा जलाल, अमरीश पुरी, सतीश शाह, परमीत सेठी, और हिमानी शिवपुरी भी अहम किरदार में थे. इसके साथ ही, शाहरुख खान का स्टारडम आज भी बरकरार है. वो अभी भी इंडस्ट्री में अपनी फिल्मों से धमाका मचा रहे हैं. साल 2023 में वो तीन तीन फिल्मों के साथ धमाल मचाएंगे. यश राज फिल्म्स की फिल्म पठान को लेकर इन दिनों वो सुर्खियों में बने हुए हैं. जो 25 जनवरी साल 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *