Breaking News

प्रिंस खान की बोली और मेजर की गोली से नही बचेगा कोई, शाही दरबार मे फायरिंग का जिम्मा प्रिंस के गुर्गे ने ली

धनबाद आईआईटी आईएसएम गेट के समीप शाही दरबार रेस्टोरेंट में शुक्रवार देर रात हुई फायरिंग का जिम्मा गैंगेस्टर प्रिंस खान का शूटर बताते हुए मेजर ने ली है। एक चिट्ठी जारी किया है जिसपर शाही दरबार मे गोली चलाने का जिम्मा लेते हुए कोयला लोहा व्यवसायियों और नगर निगम को धमकाया गया है।

 

लिखा गया है कोयला लोहा हो या नगर निगम सबको मैनेज करना होगा, छोटे सरकार की बोली और मेजर की गोली से कोई नही बचेगा। रेडी हो जाओ मारने के लिए जो छोटे सरकार की बात नही सुनेगा अब

बता दे कि 9 दिसंबर की रात लगभग 11 बजे शाही दरबार रेस्टोरेंट में फायरिंग हुई. जब तक लोग कुछ समझ पाते, अपराधी फरार हो चुके थे। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि अपाची बाइक पर सवार अपराधी सड़क के उस पार से फायरिंग करके भागे थे। दुकान मालिक को वंहा से खोका भी बरामद हुआ था।

बताया जाता है कि प्रिंस खान ने शाही दरबार के मालिक नवाब को वाट्सएप पर धमकी भेजा था, जिसमें लिखा था कि रंगदारी नहीं दी तो अगली बार खोपड़ी उड़ेगी.घटना की सूचना के बाद पोलिवे पहुंची थी।

घटना की लिखित शिकायत शनिवार की देर शाम तक थाने में भी दी गई. इसके बाद सदर थाना व सरायढेला थाना क्षेत्र के विवाद में फंस गया है. सरायढेला पुलिस घटना को क्षेत्र का बता रही है, जबकि सदर थाना फायरिंग का इलाका सरायढेला थाना क्षेत्र का बता कर पल्ला झाड़ रहा है.

 

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला धंधेबाज की हत्या के बाद शव घर पहुंचा, परिवार ने किया सड़क जाम

धनबाद। धनसार थाना के समीप सोमवार की देर शाम कोयला धंधेबाज बुधन मंडल का शव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *