Breaking News

हिमाचल में बोले मोदी- झूठी है कांग्रेस, आंखों में धूल झोंकना इनकी आदत’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के रक्षा सौदों में पहला घोटाला कांग्रेस ने किया. जब तक कांग्रेस रही, बार बार घोटाला किया और लोगों की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया. 50 साल हो गए, जब कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया. इसी नारे पर बार बार चुनाव होते रहे और कांग्रेस सरकारें बनाती रही. लेकिन गरीबी नहीं हटी. उन्होंने एक रैंक वन पेंशन को लेकर कांग्रेस पर हमला किया किया. कहा कि देवभूमि में आकर झूठ बोला. प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को हिमाचल प्रदेश के सुंदर नगर में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि हिमाचल फौजियों की भूमि है. यहां के युवा देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं. कांग्रेस ने इन फौजियों को भी भावनात्मक ब्लैकमेल किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को समझने के लिए वन रेंक वन पेंशन एक बड़ा उदाहरण है. उन्होंने कहा कि 40 साल से कांग्रेस हर चुनाव में वादा करती थी. यहां देवभूमि हिमाचल में कितने नेता और प्रधानमंत्री आए, सबने वादा किया, लेकिन काम बीजेपी की सरकार में हुआ है. उन्होंने लोगों की आंखों में धूल झोंकने की कांग्रेस की पुरानी आदत है. यही उनका चरित्र है

25 साल का भविष्य तय करेगा यह वोट

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में पड़ने वाला वोट हिमाचल के अगले 25 साल के भविष्य को तय करेगा. उन्होंने कहा कि जब भारत अपनी आजादी के 100 साल बनाएगा, तो उसी के आसपास हिमाचल भी अपनी स्थापना के 100 साल पूरे करेगा. इसलिए अगले 25 साल का कालखंड बहुत ही अहम है. अमृत काल के इन वर्षों में हिमाचल में तेज विकास जरूरी है, स्थिर सरकार जरूरी है. यहां के लोग जानते हैं कि भाजपा यानी स्थिरता, सेवा भाव, सम्भाव और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता.

 देश आत्मनिर्भर हो कांग्रेस नहीं चाहती

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि देश रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो. इसके चलते रक्षा सौदे में हमेशा धांधली होती रही. नेता अपनी तिजोरी भरते रहे और हथियार खरीदने में देरी हुई. इसका खामियाजा हिमाचल के बेटों को जान देकर चुकाना पड़ा. वहीं यहां की माताओं बहनों को इसकी कीमत अपनों को खोकर चुकाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में किसी ने यहां की मुसीबतों के लिए किसी ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली. उन्होंने कहा कि बीजेपी को दोबारा मौका दीजिए, जिससे वह दोगुना उत्साह से काम कर सके.कांग्रेस ने लंबे शासन में हिमाचल का जितना नुकसान किया है, उसकी भरपायी के लिए बीजेपी को बार बार जिताना जरूरी है.

बीजेपी जो संकल्प लेती है  करके दिखाती है

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी जो भी संकल्प लेती है, उसकी सिद्धि कर के दिखाती है. हमने 370 हटाने का संकल्प लिया, पूरा किया. इसी देवभूमि में हमने राममंदिर का संकल्प लिया, इसे भी पूरा किया. वन रेंक वन पेंशन की योजना बीजेपी के शासन में ही सिरे चढ़ी है. इसका सबसे ज्यादा फायदा हिमाचल के फौजी परिवारों को हुआ है.

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *