Breaking News

मजदूर के खाते में पहुंचे 200 करोड़, खुशी के बजाय दहशत में जी रहा परिवार, जानिए पूरा मामला

हरियाणा के चरखी-दादरी का रहने वाला एक मजदूर तब मुसीबत में पड़ गया जब उसके खाते में अचानक से 200 करोड़ रुपये आ गए। उसका परिवार खुश होने की बजाय दहशत में जीने लगा। मजदूर ने जब खाते में इतने पैसे देखे तो वह हैरान रह गया। परिवार के लोग भी सोच में पड़ गए कि इतने पैसे उसके खाते में कैसे आ गए? हालांकि शख्स ने उन पैसों को खर्च नहीं किया फिर भी परेशानी में पड़ गया। उसके घर पर पुलिस पहुंच गई। मोहल्ले में तरह-तरह की बातें होने लगी। वह बार-बार कह रहा था कि उसे इन पैसों के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ये कहां से आए। पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो परिवार के लोग दहशत में आ गए। मामला बरेला गांव का है।

मजदूर का नाम विक्रम है। विक्रम का परिवार इन पैसों के कारण डर के माहौल में जी रहा है। हो सकता है कि किसी के खाते में इतने पैसे आने से वह खुश हो जाए मगर विक्रम के परिवार ने थाने में अपने सुरक्षा की गुहार लगाई है। जब से ये पैसे विक्रम के खाते में आए हैं वे लोग बैचैन हैं। विक्रम के परिवार ने कहा, “हमने तो अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस से मदद मांगी थी मगर वे लोग हमें की धमकी दे रहे हैं। जबकि हमारी कोई गलती भी नहीं है।”

पुलिस पूछ रही कहां से आया पैसा?

विक्रम के परिवार के अनुसार, ये पैसे उनके लिए मुसीबत बन गए हैं। पुलिस इस मामले को सुलझाने की जगह उन्हें ही निशाने पर ले रही है। दो दिन पहले ही पुलिस विक्रम के घर पहुंची थी और Yes Bank खाते में 200 करोड़ जमा होने पर सवाल पूछ रहे थे। वहीं पुलिस का कहना है कि एक टीम बैंक पहुंचकर खाते की जांच करेगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल बैंक खाते को फ्रीज कर दिया गया है। परिवार का कहना है कि पुलिस उनसे ही पूछ रही है कि पैसा कहां से आया?

जानकारी के अनुसार, विक्रम दो महीने पहले ही नौकरी करने पटौदी गया था। वहां पर वह एक्सप्रेस-20 नाम की एक कंपनी में मजदूर के रूप में काम करता था। वहीं पर उसका अकाउंट खोला गया था। थोड़े दिन बाद कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया और उससे कहा कि उसका खाता बंद कर दिया गया है। आशंका है कि कहीं उस कंपनी ने तो धोखाधड़ी करने के लिए विक्रम का खाता नहीं खुलवाया था। आगे की जांच की जा रही है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *