Breaking News

सोनो- अज्ञात चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवर, नकदी पर भी हाथ किया साफ

रिपोर्ट- ब्रह्मदेव यादव  

सोनो- थाना अंतर्गत पंचायतों में चोरी की वारदात ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया।  विगत माह में चोरी की लगातार 8 वारदात हो चुकी फिर भी प्रशासन द्वारा अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई| आश्चर्य इस बात की है कि एक ही पंचायत को चोरों ने अपना निशाना बना रखा है। हर बार प्रशासन की ओर से वारदात स्थल का मुआयना कर रिपोर्ट दर्ज होती लेकिन एक भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया.  पैरामटिहाना पंचायत के बथान पर बीते रात कुछ ऐसी ही वारदात हुई, जहां चोरों ने अंधेरे का लाभ उठा लाखों रुपए के जेवरात सहित नगदी पर हाथ साफ किया।

मामला बलराम यादव के घर का है, जिसमें पत्नी तारा देवी ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि बीते रात वह कमरे के बाहर सो रही थी, तभी चोरों  ने रात्रि 12 बजे के आसपास छोटे बेटे के कमरे का ताला तोड़, बहू के सोने का हार, 10 भरी चांदी के जेवर, 25 हजार की नगदी को बक्सा का ताला तोड़कर ले भागे।
 तारा देवी ने बताया कि उसके तीन बेटियों का भी जेवर उसी के पास था, वह भी चोरी हो गए  |चोरी की लगातार हो रही वारदात के बाद भी ग्रामीण सबक नहीं ले रहे , जब पंचायत में विगत माह कई घरों में वारदात घटी तो, उन्हें सतर्क रहने की आवश्यकता थी |घर में रखे जरूरी जेवरात सहित नगदी किसी सुरक्षित स्थान पर रखना था ,लेकिन “अब पछतावे क्या होत जब चिड़िया चुग गई खेत “
वारदात के पश्चात पहुंचे मुखिया जनप्रतिनिधि अयोध्या मंडल ने भी प्रशासन के ऊपर कारवाई की अनदेखी को लेकर मामले से किनारा कर लिया| प्रश्न यह उठता है कि लगातार हो रही वारदात के बाद भी पुलिस प्रशासन ने अब तक क्षेत्र में पेट्रोलिंग क्यों नहीं बढ़ाई, क्यों आज तक एक भी आरोपी पकड़ा नहीं गया| जनप्रतिनिधियों की ओर से भी वारदात पर नियंत्रण के लिए कोई विशेष कदम अब तक नहीं उठाए गए|

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *