Breaking News

आफताब ने उगला सच! जंगल में सिर फेंका तो आरी ऑफिस के पास, चाइनीज चौपर से श्रद्धा के किए टुकड़े

आफताब (Aftab) पर धीरे-धीरे पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। नार्को टेस्ट (Narco Test) और पोस्ट नार्को टेस्ट से श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) की कई सच्चाई सामने आ गई है। सूत्रों की मानें तो आफताब ने पुलिस को बता दिया है कि उसने श्रद्धा की खोपड़ी को कहां फेंका है। इस मामले में अभी तक इसका पता नहीं चला था, जिसे लेकर पुलिस परेशान थी।

महरौली में फेंका खोपड़ी
सूत्रों की मानें तो आफताब ने कबूल किया है कि उसने श्रद्धा की सिर की खोपड़ी को उसने महरौली के जंगल में फेंका है। वहीं श्रद्धा के शरीर को काटने के लिए उसने चाइनीज चॉपर का इस्तेमाल किया था। लाश को काटने के बाद आरी को उसने गुरुग्राम के ऑफिस के पास झाड़ियों में फेंक दिया था।

समुद्र में फोन
दिल्ली पुलिस के सूत्रों से ये भी पता चला कि आफताब ने श्रद्धा के फोन को मुम्बई में समुद्र में फेंक दिया था। जिसके कारण इस फोन का पता नहीं चल पाया है। पुलिस को मानना है कि इस फोन में काफी सबूत रहे होंगे, जिसके कारण इस फोन को आफताब ने ठिकाने लगा दिया।

डीएनए रिपोर्ट का इंतजार
आपताब की बताई जगह के पर अब पुलिस बाकी सबूतों को खोजने में जुटी है। पुलिस श्रद्धा की खोपड़ी को खोजने में जुटी है, यह इस केस में एक महत्वपूर्ण सबूत हो सकता है। पुलिस सूत्रों की मानें तो महरौली के जंगलों से 13 हड्डियां बरामद की जा चुकीं हैं, जिसका डीएनए रिपोर्ट अलगे सप्ताह तक आने की उम्मीद है। इसी रिपोर्ट पर इस केस का काफी हद तक भविष्य निर्भर करता है। अगर ये हड्डियां श्रद्धा की निकलती हैं तो पुलिस के लिए इस केस को मजबूती से कोर्ट के सामने रखना आसान हो जाएगा।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *