Breaking News

400 पार का चेलेंज पूरा करने के लिए भाजपा भूली मंडल में रायशुमारी, अमरेश सिंह ने दिये जीत के टिप्स

भूली। पीएम नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी अबकी बार 400 पार के वादे को पूरा करने के लिए धनबाद जिला के भूली मंडल में कार्यकर्ता जीतोड़ मेहनत कर रहे है। इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन भाजपा नेता अशोक गुप्ता के आवास पर की गई। भूली मंडल अध्यक्ष सुमन सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की।

मुख्य रूप से भाजपा नेता अमरेश सिंह उपस्थित थे। बैठक में धनबाद लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी ढुल्लू महतो की भारी मतों से विजयी बनाने के लिए कार्यकर्तओं से राय सुमारी की गई। बैठक में महिला मौर्चा , अनुसूचित मौर्चा ,युवा मौर्चा के साथ सभी सामाजिक संगठन ने अपनी अपनी बातें रखी ।

बैठक का नेतृत्व पूर्व मंडल अध्यक्ष ललन मिश्रा ( सांसद प्रतिनिधि) संचालन मानस रंजन पॉल और धन्यवाद ज्ञापन पूर्व पार्षद रंजीत कुमार बिल्लू ने किया ।

अमरेश सिंह जी ने सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन किया कि लोगों के बीच टोली बनाकर घर घर जाए और पीएम मोदी द्वारा पिछले 10 साल में किये गए कार्यो को प्रचार करें। कार्यकर्ताओं में श्री सिंह ने जोश और उत्साह भरते हुए सभी चनाव संबंधित आवश्यकता को पूर्ण का वादा किया ।

कार्यक्रम में कमल किशोर ,प्रयाग रविदास ,निल्लु झा ,रजनीश तिवारी ,राकेश सिन्हा ,पिंकी देवी ,गंगोत्री सिंह ,आशा राय ,मनमोहन सिंह ,जितेंद्र ,गामा , मुकेशलाल यादव , अनिल साव , गुरुचरण सिंह आदि आदि उपस्थित थे।

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *