Breaking News

उमेश पाल मर्डर: अतीक अहमद के करीबियों पर शिकंजा, आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर

उमेश पाल मर्डर केस में यूपी पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई तेज कर दी है। इसी के साथ पुलस ने अतीक अहमद के करीबियों पर शिकंजा कसना भी शुरू कर दिया है। इसी के तहत प्रयागराज में पुलिस आरोपियों के घर पर बुलडोजर लेकर पहुंची और इनकी संपत्ति (मकान) ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी।

जफर अहमद के घर पर चला बुलडोजर
प्रयागराज के धूमनगंज थाना अंतर्गत उमेश पाल हत्याकांड के बाद जारी पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई के तहत बुधवार को माफिया अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के घर बुधवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर पहुंचा। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजित सिंह ने बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए पीडीए का बुलडोजर अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के घर पहुंच गया।

इसे लेकर सीएम योगी की चेतावनी के कुछ घंटों के अंदर ही यूपी पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के एक आरोपी का एनकाउंटर कर दिया था। जिस बदमाश का यूपी पुलिस ने एनकाउंटर किया, उसका नाम अरबाज था और वो बाहुबली अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा था।

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने किया एनकाउंटर
उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप और जिला पुलिस ने प्रयागराज के नेहरू पार्क में आरोपी अरबाज का एनकाउंटर कियाहै। कहा जा रहा है कि पुलिस को अरबाज के वहां होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंची और अरबाज को सरेंडर करने के लिए कहा। लेकिन अरबाज ने पुलिस टीम पर गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस की तरफ से हुई फायरिंग में अरबाज मारा गया।

कौन था उमेश पाल
उमेश पाल उस राजू पाल हत्याकांड का गवाह था, जिसमें यूपी के माफिया डॉन और बाहुबली नेता अतीक अहमद फंसा हुआ है। अतीक अहमद फिलहाल जेल में बंद है। अतीक पर आरोप है कि उसने चुनावी हार का बदला लेने के लिए सपा विधायक राजू पाल की हत्या करवा दी थी।

राजू पाल हत्या कांड के मुख्य गवाह उमेश पाल को पिछले शुक्रवार को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल तब कोर्ट की सुनवाई में भाग लेकर अपने घर लौट रहे थे। तभी घात लगाए गैंगस्टरों ने उनपर गोलियों और बमों से हमला कर दिया था।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *