Breaking News

Whatsapp ने भारत में बैन किए 18 लाख से ज्यादा अकाउंट्स

नई दिल्ली। मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप (Whatsapp) ने सोमवार को कहा कि मार्च महीने में 1.8 मिलियन (1,805,000) से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया।’ कंपनी ने कहा कि साझा किए गए डेटा में दुरुपयोग का पता लगाने के दृष्टिकोण का उपयोग कर 1 से 31 मार्च के बीच व्हाट्सएप द्वारा प्रतिबंधित भारतीय खातों की संख्या पर प्रकाश डाला गया है, जिसमें इसके ‘रिपोर्ट’ फीचर के माध्यम से यूजर्स से प्राप्त नकारात्मक प्रतिक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए की गई कार्रवाई भी शामिल है।

कंपनी ने कहा, ‘वर्षो से, हमने अपने यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, डेटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों और प्रक्रियाओं में लगातार निवेश किया है।’ नए आईटी नियम 2021 के तहत 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होगी।

About Dainik Bharat Live

Check Also

गणेश चतुर्थी पर लॉन्च होगा Jio Air Fiber- मुकेश अंबानी

जियो एयर फाइबर का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। गणेश चतुर्थी के दिन यानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *